menu-icon
India Daily

10वीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे नीतीश कुमार की कितनी है सैलरी? सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीएम कौन हैं?

बिहार में सीएम को करीब 2.5 लाख रुपये मासिक वेतन और भत्ते मिलते हैं. ये पैसा कई तरह की सुविधाओं को जोड़कर तय किया जाता है. जैसे की करीब 2.5 लाख रुपये मासिक वेतन और भत्ते मिलते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
NITISH KUMAR India Daily
Courtesy: x/@ANI

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, लेकिन चुनावी शोर शांत होते ही लोगों के मन में एक दिलचस्प सवाल उठने लगा कि बिहार के मुख्यमंत्री को हर महीने कितना वेतन मिलता है?

बिहार में सीएम को  करीब 2.5 लाख रुपये मासिक वेतन और भत्ते मिलते हैं. ये पैसा कई तरह की सुविधाओं को जोड़कर तय किया जाता है. जैसे की  करीब 2.5 लाख रुपये मासिक वेतन और भत्ते मिलते हैं.इसमें आवास, सुरक्षा, दफ्तर और भी कई सुविधाएं जुड़ी है. 

हालांकि यह राशि दूसरे राज्यों की तुलना में कम लगती है, लेकिन बिहार सरकार इसे राज्य की आर्थिक स्थिति के अनुरूप रखती है. कुछ राज्यों में यह राशि काफी अधिक है, जबकि कई राज्यों में मुख्यमंत्री का वेतन इससे काफी कम रहता है.

किस राज्य के सीएम की सैलरी सबसे ज्यादा?

  • तेलंगाना – लगभग  5.60 लाख रुपये प्रति माह 
  • दिल्ली– लगभग 4.80 से 5 लाख रुपये 
  • महाराष्ट्र– करीब 4.50 लाख रुपये तक
  • आंध्र प्रदेश – लगभग 4.20 से 4.50 लाख रुपये
  • उत्तर प्रदेश– करीब 4.05 लाख रुपये 

इसके अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल जैसे राज्य भी 3.5 से 4 लाख के बीच वेतन देते हैं.

MP, छत्तीसगढ़, मिजोरम और राजस्थान में कितना मिलता है वेतन?

कई राज्यों में सीएम की सैलरी दिल्ली औऱ तेलंगाना से कम है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम को लगभग 2 लाख रुपये के आसपास वेतन मिलता है.मिजोरम में सीएम को 1 लाख 84 हजार के आसपास मिलता है.