menu-icon
India Daily

'चंपई सोरेन की जासूसी करवाती है कांग्रेस-JMM की सरकार...', हिमंत बिस्व सरमा ने किया हैरान करने वाला दावा

Champai Soren: असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बारे में दावा किया है कि झारखंड की गठबंधन सरकार पिछले 5 महीने से उनकी जासूसी करवा रही है. इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया है कि चंपई सोरेन जब दिल्ली भी जाते है तो दो अधिकारी उनका पीछा करते हैं और उसी होटल में रुकते हैं जहां चंपई रुकते हैं. उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की है.

India Daily Live
'चंपई सोरेन की जासूसी करवाती है कांग्रेस-JMM की सरकार...', हिमंत बिस्व सरमा ने किया हैरान करने वाला दावा
Courtesy: Social Media

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने हैरान करने वाले दावे किए हैं. हाल ही में चंपई सोरेने ने कहा है कि अब वह BJP में शामिल होंगे. अब हिमंत बिस्व सरमा ने दावा किया है कि पिछले पांच महीनों से चंपई सोरेन की जासूसी की जा रही है. हिमंत ने आशंका जताई है कि चंपई सोरेन का खुद का और उनके घर के फोन भी टैप किए जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सरकार लोकतंत्र की रक्षक होने का सिर्फ दावा करती है और असल में वह लोगों की प्राइवेसी का हनन कर रही है. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है.

कुछ महीनों तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे चंपई सोरेन को उस वक्त इस्तीफा देना पड़ा था जब हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ गए थे. अब चंपई सोरेन की राहें झारखंड मुक्ति मोर्चा से अलग हो गई हैं और उन्होंने कह दिया है कि अब वह बीजेपी में जा रहे हैं. हालांकि, इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह नई पार्टी बनाने जा रहे हैं. एक रोचक बात यह है कि अभी तक न तो उन्होंने जेएमएम से इस्तीफा दिया है और न ही कांग्रेस-JMM की सरकार ने उन्हें मंत्री पद से हटाया है.   

'जासूसी करते पकड़े गए दो पुलिसकर्मी'

चंपई सोरेन के बारे में हिमंत बिस्व सोरेने कहा, 'वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं लेकिन अभी तक वह मंत्री हैं. जब तक वह इस्तीफा नहीं देते तब तक वह मंत्री हैं. चंपई सोरेन जी आज से एक हफ्ते पहले दिल्ली गए थे. दिल्ली में वह 3 दिन थे. 26 तारीख को वह कोलकाता हुए दिल्ली गए थे. दोनों बार जब वह दिल्ली गए तो वह ताज होटल में टिके थे. उनके साथ उनके सरकारी PA और अन्य लोग भी थे. कल पता चला कि दोनों बार झारखंड का एसबी (स्पेशल ब्रांच झारखंड पुलिस) उनको फॉलो किया. अगर मैं किसी मंत्री के खिलाफ ऐसे एसबी लगा दूं तो आप लोग समझ सकते हैं कि यह कितना बुरा है.'

उन्होंने कहा, 'कल शाम SB के दोनों एजेंट को लोगों ने पकड़ा. ये दोनों फोटो खींच रहे थे तो चंपई सोरेन के साथियों ने इन्हें पकड़ा और दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. चंपई सोरेन ने इसके लिए एफआईआर दर्ज करवाई है. चंपई जी ने कहा है कि ये दोनों लोग कोलकाता से ही पीछा कर रहा था. पुलिस इन्हें ले गई तो पता चला कि ये दोनों झारखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर हैं. इन दोनों ने बताया कि बहुत दिन से इन्हें चंपई सोरेन को ट्रैक करने की जिम्मेदारी मिली है. साथ ही यह भी बताया कि लंबे समय दोनों ये काम कर रहे हैं. यह काम उन्हें आईजी प्रभात कुमार ने दिया जो कि स्पेशल ब्रांच के मुखिया हैं.'