menu-icon
India Daily

'अगर कांग्रेस बाल विवाह, लव जिहाद को गलत कह दे तो मैं हिंदू-मुस्लिम बंद कर दूंगा...', अब हिमंत बिस्व सरमा ने दिया ऑफर

Himanta Biswa Sarma: असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि अगर कांग्रेस कह दे कि लव जिहाद और बाल विवाह गलत हैं तो लोग उनकी बात मान लेंगे. हिमंत ने यह भी कहा कि अगर ऐसा हो जाता है तो वह हिंदू-मुस्लिम विवाद बंद कर देंगे. हिमंत का यह भी कहना है कि वह इस्लाम के विरोधी नहीं हैं लेकिन अगर अत्याचार होगा तो वह चुप नहीं रहेंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Himanta Biswa Sarma
Courtesy: Social Media

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने लंबे समय से लव जिहाद और बाल विवाद के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है. उन्होंने असम के कानूनों में भी बदलाव करवाया है और कई नए कानून भी लाए हैं. अब उन्होंने विधानसभा में एक चर्चा के दौरान कहा है कि अगर कांग्रेस कह दे कि बाल विवाह और लव जिहाद गलत हैं तो पूरी कौम उनकी बात मान लेगी और मैं हिंदू-मुस्लिम विवाद बंद कर दूंगा. मंगलवार को विधानसभा में हिमंत बिस्व सरमा ने यह भी कहा कि वह इस्लाम के विरोधी नहीं हैं लेकिन अगर हिंदुओं की जमीन छीनी जाएगी और बच्चियों पर अत्याचार होगा तो वह चुप नहीं रहेंगे. हिमंत ने उग्रवादियों से भी अपील की है कि चाहें तो वे उनका घर उड़ा दें लेकिन टाटा प्लांट को नुकसान न पहुंचाएं.

दरअसल, टाटा असम में प्लांट लगाना चाहती है लेकिन अलगाववादी संगठन उल्फा (SWA) इसके विरोध में है. उसने धमकी दी है कि अगर ये प्लांट लगा तो उसे बम से उड़ा दिया जाएगा. इस पर हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है, 'मैं आज सीएम हूं, कल नहीं रहूंगा. अगर मैं मर जाऊं तो किसका नुकसान होगा? मैं आग्रह करता हूं कि असम के 19 लाख बच्चों के रोजगार के बारे में सोचे हैं. अगर आपको 26 जनवरी को बम विस्फोट करना ही है तो मंत्री कॉलोनी में फोड़िए, मैं पुलिस से कह दूंगा कि आपको रोका न जाए.'

विधानसभा में अपने भाषण के दौरान हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, 'मैं इस्लाम धर्म का विरोधी नहीं हूं लेकिन यदि हिंदुओं की जमीन छीनी जा रही है और बच्चियों पर अत्याचार हो रहा है तो मैं चुप नहीं रहूंगा. मैं जानता हूं कि इसके लिए मुझे जान का भी खतरा हो सकता है. हिंदू-मुस्लिम सबड़े मुद्दा है क्योंकि हिंदू बहुल देश में एक मुस्लिम विधायक गर्व से कह रहा है कि उसकी उदारता की वजह से उसके क्षेत्र के 40 हिंदू परिवार सुरक्षित हैं. उसकी हिम्मत कैसे हुई ऐसा कहने की?'

'कांग्रेस की बात मान लेंगे लोग'

लव जिहाद और बाल विवाह जैसे मुद्दों पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, 'कांग्रेस असम में इतनी शक्तिशाली है कि धुबरी, जो एक 90% मुस्लिम लोकसभा क्षेत्र है, वहां उन्हें 10 लाख वोट मिले. अगर कभी कांग्रेसियों ने कह दिया कि बाल विवाह और लव जिहाद गलत हैं और मंदिर में मांस रखना गलत है तो पूरी कौम उनकी बात मान लेगी. तब मैं हिंदू-मुस्लिम विवाद बंद कर दूंगा.'

हिमंत ने आगे कहा, 'मुस्लिम बहुल क्षेत्र में अगर एक मुस्लिम किसी हिंदू पर अत्याचार करता है और वहां के स्थानीय लोग विपक्ष अपील करते हैं तो विपक्षी विधायक पीड़ित से मिलते भी नहीं हैं लेकिन हमारे मंत्री वहां गए. कांग्रेस किसके पक्ष में है? मैं पक्ष लूंगा, आपको जितना चीखना-चिल्लाना है कर लीजिए लेकिन मैं असम को मियां भूमि नहीं बनने दूंगा.'