menu-icon
India Daily

छत्तीसगढ़ में बड़ी मुठभेड़: पुलिस ने मार गिराए 30 नक्सली, मौके से मिले ये हथियार

Big Encounter In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 30 नक्सलियों को मार गिराया. सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. यहां से AK-47, SLR सहित अन्य हथियार भी जब्त किए गए हैं. बताया जा रहा है कि अबूझमाड़ क्षेत्र में लगभग 2 घंटे तक रुक-रुककर फायरिंग होती रही.

auth-image
India Daily Live
Big Encounter In Chhattisgarh
Courtesy: ANI

Big Encounter In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार को हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने सात नक्सलियों को मार गिराया. उनके पास से भारी मात्रा में स्वचालित हथियार भी बरामद हुए हैं. मुठभेड़ के बाद, पुलिस ने पूरे इलाके में अन्य नक्सलियों की तलाश तेज कर दी है. अब तक की पुलिस कार्रवाई में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ अबूझमाड़ इलाके में हुई थी.

सूत्रों के अनुसार, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान पर भेजा गया. जब सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे, तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने कड़ा जवाब दिया.

मुठभेड़ में सात नक्सलियों की मौत

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने सात नक्सलियों को मार गिराया और उनके शव भी बरामद किए. पुलिस ने उनके पास से एके-47 रायफल, एसएलआर सहित अन्य घातक हथियार भी बरामद किए हैं. इस मुठभेड़ में किसी भी जवान के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले, गुरुवार को बस्तर के सुकमा जिले में हुई एक और मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के अस्थायी शिविर को ध्वस्त कर दिया था.

अब तक हुए एक्शन

इस साल 2024 में अब तक कुल 164 नक्सली मारे जा चुके हैं, जो नक्सल विरोधी अभियानों में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. लगभग एक महीने पहले, 29 अगस्त को नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर पर अबूझमाड़ इलाके में एक मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया गया था. ये महिलाएं वर्दीधारी थीं और उनकी पहचान उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी और पीएलजीए (PLGA) कंपनी नंबर 05 की सदस्य के रूप में हुई थी।.

लगभग 10 दिन पहले, 24 सितंबर को सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक और मुठभेड़ हुई थी. इसमें 2 नक्सलियों को मार गिराया गया. हालांकि, नक्सलियों के साथी उनके शवों को अपने साथ ले गए. इस मुठभेड़ में डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा के जवान कर्कनगुड़ा के नक्सल प्रभावित कोर इलाके में घुसे थे.

मानसून में नक्सल विरोधी अभियान

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने जानकारी दी कि मानसून सीजन के दौरान ही बस्तर संभाग में 212 से अधिक नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. इसके साथ ही, नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 201 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है, जो सुरक्षा बलों के प्रयासों की महत्वपूर्ण सफलता को दर्शाता है.