share--v1

'बीजेपी में शामिल होते ही वॉशिंग मशीन में धुलकर...', भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर बोला जोरदार हमला

Bhupesh Baghel: बघेल ने कहा कि कुछ दिन पहले एनसीपी के एक नेता के घर छापा मारा गया था लेकिन जब उसने पार्टी छोड़ी तो उसे कैबिनेट में जगह दे दी गई. उसने शपथ ली और उसके सारे पाप धुल गए.

auth-image
Sagar Bhardwaj

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में हुए हालिया घटनाक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है.  उन्होंने कहा कि जो नेता लगातार बीजेपी के निशाने पर रहते हैं वे बीजेपी में शामिल होने के बाद सभी प्रकार के भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त हो जाते हैं और उन्हें महत्वपूर्ण पद भी दे दिए जाते हैं.

बीजेपी में शामिल होते ही दोषमुक्त हो जाते हैं नेता
महाराष्ट्र के वर्तमान राजनीतिक हालातों पर बोलते हुए सीएम बघेल ने कहा कि महाराष्ट्र हो या कोई अन्य राज्य जो नेता लगातार बीजेपी के निशाने पर रहे वे बीजेपी में शामिल होने के बाद वॉशिंग मशीन में धुलकर दागमुक्त हो जाते हैं. उनके खिलाफ फिर कोई कार्रवाई नहीं की जाती, इसके बाद कोई मुख्यमंत्री, कोई मंत्री तो कोई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया जाता है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है.

बीजेपी पर लगाया केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों  के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों का डर दिखाकर शिवसेना को तोड़ दिया गया और जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था उन्हें क्लीन चिट दे दी गयी.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के जरिए शिवसेना को तोड़ दिया गया. भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी शिवसेना के आधे से अधिक नेताओंके खिलाफ जांच कर रही थी लेकिन जब उन्होंने पार्टी छोड़ी और बीजेपी के साथ हाथ मिलाया तो उन सब के खिलाफ जांच रोक दी गई.

बघेल ने कहा कि कुछ दिन पहले एनसीपी के एक नेता के घर छापा मारा गया था लेकिन जब उसने पार्टी छोड़ी तो उसे कैबिनेट में जगह दे दी गई. उसने शपथ ली और उसके सारे पाप धुल गए.

यह भी पढ़ें: Cabinet Meeting: पीएम मोदी की अध्यक्षता 4 घंटे तक चली कैबिनेट की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा