Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में स्थित मशहूर रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को दोपहर करीब 1:30 बजे एक विस्फोट ने सभी को हिलाकर रख दिया है. इस कैफे में हुए विस्फोट में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं जिनमें एक महिला भी शामिल है और सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
यह विस्फोट उस समय हुआ जब लोग लंच के बिजी टाइम में आ रहे थे. जब आसपास के कार्यालयों से आम तौर पर भीड़ उमड़ती है. कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ जी. परमेश्वर ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की और घटनास्थल का जायजा लिया.
पुलिस ने कहा, 'हमें रामेश्वरम कैफे में एक सिलेंडर विस्फोट की सूचना मिली. तुरंत ही, दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. शुरुआती आशंका है कि यह एक सिलेंडर विस्फोट है. हालांकि, इसकी पुष्टि की जा रही है. यह एक मामूली विस्फोट है और हमने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. यह घटना दोपहर 1.30 से 2 बजे के बीच हुई. हम हर कोण से इसकी जांच कर रहे हैं.'
रामेश्वरम कैफे में हुए बम धमाके के बारे में अब तक हम यही जानते हैं:
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली कि दोपहर 12 बजे के बाद कोई कैफे के अंदर बैग रखकर चला गया.
उन्होंने कहा, "एक व्यक्ति ने एक छोटा सा बैग ले रखा था . व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है . भोजनालय के कैशियर से पूछताछ की जा रही है, क्योंकि वह व्यक्ति टोकन लेने के लिए कैशियर के पास गया था और खाना खाया था ."
घटनास्थल पर मौजूद कर्नाटक के डीजीपी आलोक मोहन ने बम विस्फोट की पुष्टि की और कहा कि वो इस घटना के जिम्मेवार लोगों को ढूंढ निकालेंगे.
उन्होंने कहा,'यह कोई बड़े पैमाने पर किया जाने वाला विस्फोट नहीं था, यह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव ब्लास्ट था. ऐसी चीजें पहले भी हुई हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए था. देखते हैं कि क्या निकल कर सामने आता है. मौजूदा दौर में आखिरी बार इस तरह का ब्लास्ट बीजेपी के कार्यकाल के दौरान मंगलुरु में हुआ था, हमारी सरकार के दौरान यह पहली ऐसी घटना है.'
वहीं सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि घटना का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और सभी को सहयोग करना चाहिए, इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.