Atul Subhash Suicide Case: अतुल शुभाष आत्महत्या मामले में अतुल के भाई बिकास कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है. माराठाहल्ली पुलिस ने बिकास ने की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इन 4 लोगों में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया शामिल हैं. यह एफआईआर BNS की धारा 108 और 3(5) के तहत दर्ज की गई है. माराठाहल्ली पुलिस द्वारा जांच जारी है.
धारा 108 आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित है, जबकि धारा 3(5) तब लागू होती है जब कई लोग मिलकर एक अपराध करते हैं. बिकास ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके परिवार ने झूठे मामले बनाए और इन मामलों के निपटारे के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की थी. उन्होंने यह भी कहा कि बेंगलुरु में काम करने वालों के लिए उत्तर प्रदेश जाना हमेशा संभव नहीं होता.
बिकास ने कहा, "मेरे भाई ने अपनी जान दी, जबकि वह सिस्टम से लड़ रहे थे." सोमवार को अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु के अपने घर में फांसी से लटका मिला. उसने एक 24 पन्ने का सुसाइड नोट और लगभग 90 मिनट का वीडियो छोड़ा था, जिसमें उसने अपनी पत्नी और परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया.
Bengaluru | Atul Subhash suicide case | Marathahalli police register an FIR on the complaint filed by Atul's brother Bikas Kumar against 4 people including Atul's wife Nikita Singhania, under sections 108 and 3(5) of the BNS.
The FIR has been filed against Nikita Singhania, her…
— ANI (@ANI) December 11, 2024
अतुल ने अपने नोट में लिखा, "न्याय मिलना चाहिए"। सुभाष ने अपनी पत्नी, उसकी मां, भाई और चाचा द्वारा कानूनी उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वैवाहिक कलह और चल रहे मुकदमे के कारण उन्होंने अपनी जान लेने का फैसला लेना पड़ा। उनकी पत्नी के परिवार ने उन पर हत्या और अननैचुरल सेक्सुअल व्हेवियर के आरोप लगाए थे। उन्होंने उनसे हर महीने 2 लाख रुपये का मेंटेनेंस के नाम पर भी मांगा था। इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर