प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर तीखा हमला बोला और राज्य सरकार पर अराजकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. दुर्गापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, दंगों, और पुलिस की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई को लेकर गहरी चिंता जताई.
महिलाओं पर अत्याचार से हमें दर्द होता है, गुस्सा आता है
पीएम मोदी ने कहा, "पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार हमें दुख और गुस्सा दिलाता है." उन्होंने टीएमसी सरकार पर कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में विफलता का आरोप लगाया. उन्होंने दंगों, गुंडा टैक्स, और पुलिस की पक्षपातपूर्ण नीतियों को निवेशकों के कम विश्वास का कारण बताया.
TMC’s misrule in West Bengal has been marked by lies, lawlessness and loot. The people are turning towards the BJP with hope. Watch from Durgapur. https://t.co/SZMEEM8rmb
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2025
टीएमसी का गुंडा टैक्स निवेश को रोकता है
प्रधानमंत्री ने दुर्गापुर रैली में कहा, "पश्चिम बंगाल में जहां दंगे होते हैं और पुलिस पक्षपात करती है, वहां निवेशक क्यों आएंगे? टीएमसी का 'गुंडा टैक्स' पश्चिम बंगाल में निवेश को रोकता है." उन्होंने दावा किया कि टीएमसी के कुशासन ने राज्य को झूठ, अराजकता, और लूट का गढ़ बना दिया है.
जनता का भरोसा भाजपा पर
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता अब बदलाव की उम्मीद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर देख रही है. उन्होंने टीएमसी की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि लोग अब विकास और सुशासन की तलाश में हैं. दुर्गापुर की रैली में उन्होंने जनता से भाजपा को समर्थन देने की अपील की, ताकि राज्य में स्थिरता और समृद्धि लाई जा सके.
भाजपा ही दिला सकती है अराजकता से मुक्ति
प्रधानमंत्री का यह बयान पश्चिम बंगाल में बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच आया है. टीएमसी और भाजपा के बीच वर्चस्व की लड़ाई तेज हो रही है, और यह रैली राज्य में भाजपा की स्थिति को मजबूत करने का प्रयास है. पीएम मोदी ने दावा किया कि केवल भाजपा ही पश्चिम बंगाल को अराजकता से मुक्ति दिला सकती है.