menu-icon
India Daily

पुलिस का बड़ा एक्शन, अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को लखनऊ से किया गिरफ्तार!

Vijay Mishra: सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को पुलिस ने लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया है. अभी इस बात की पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
पुलिस का बड़ा एक्शन, अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को लखनऊ से किया गिरफ्तार!

नई दिल्ली.  Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद का केस लड़ने वाले वकील विजय मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सूत्रों के हवाले से ये ख़बर आई है. विजय मिश्रा ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का मुकदमा लड़ा था. अभी विजय उनके परिवार के सदस्यों का मुकदमा लड़ रहे है.

यह भी पढे़ं- भारत की एक और उड़ान, सिंगापुर के 7 उपग्रह लेकर रवाना हुआ ISRO का PSLV-C56 रॉकेट

सूत्रों के हवाले मिली जानकारी से अतीक के वकील विजय मिश्रा को शनिवार रात को प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ के होटल हयात रीजेंसी के पास से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है जिस वक्त पुलिस ने विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया उस समय वह अपने मित्रों के साथ कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे. इसी दौरान पुलिस की तीन गाड़ियां वहां पहुंची. विजय और उनके दोस्तों से नोक-झोक भी हुई.

किसने किया गिरफ्तार?
दैनिक जागरण के अनुसार अधिवक्ता हिमांशु पांडेय ने गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह विजय के सआथ होटल हयात लिगेसे के बाहर थे. तभी तीन गाड़ियां आती हैं. इनमें सवार करीब 15 लोग अपने आपको पुलिस बताते हुए विजय मिश्रा को गाड़ी में बैठा लिया. उन्होंने आशंका जताई है कि शायद उन्हें एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. 

आपको बता दें कि अभी प्रयागराज पुलिस की ओर से विजय मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. पुलिस ने विजय मिश्रा का गिरफ्तार कर कहां रखा है इस बात की भी अभी कोई जानकारी सामने नही हैं. पुलिस की ओर से अभी इस मामले में कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है.

शाइस्ता से विजय का संपर्क
मई में विजय मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने प्लाईवुड कारोबरा सईद से 3 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया था. यह एफआईआर अतरसुइया थाने में दर्ज की गई थी. इसी मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. सूत्रों के अनुसार प्रयागराज पुलिस कई दिनों से विजय मिश्रा की तलाश कर रही थी. उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता बानों की तलाश कर ही है. और ऐसा कहा जा रहा है कि विजय मिश्रा, शाइस्ता के संपर्क में है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले ही निकली I.N.D.I.A की हवा, क्या विपक्षी एकता में पड़ गई है फूट? जानें पूरा मामला