गुवाहाटी: असम में मशहूर गायक जुबिन गर्ग के दाह संस्कार स्थल पर प्रशासन ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. सोनापुर के हातिमुरा स्थित इस स्थल को लेकर लगातार अराजकता और अनुशासनहीनता की शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया गया है. अब इस स्थल पर शराब पीकर या साथ लाकर आना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके साथ ही वहां आने-जाने का समय भी तय कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब श्रद्धांजलि स्थल केवल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही खुला रहेगा.
जिला मजिस्ट्रेट सुमित सत्तावन के आदेश के अनुसार, पहले यह स्थल 24 घंटे खुला रहता था लेकिन अब इसे सीमित समय के लिए जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. परिसर और आसपास शराब पीने, परोसने या वितरण पर भी पूरी तरह रोक लगाई गई है. यह निर्णय उस समय लिया गया जब हाल के दिनों में कुछ लोगों द्वारा वहां शराब पीने और नशीले पदार्थों के सेवन की घटनाएं सामने आईं.
स्थानीय निवासी प्रणब शर्मा ने बताया कि जुबीन गर्ग के निधन के बाद हजारों लोग यहां श्रद्धांजलि देने पहुंचे, लेकिन अब माहौल बदल गया है. उन्होंने कहा कि पहले लोग शांत होकर गीत गाते थे, लेकिन अब कुछ लोग शराब पीकर आते हैं और शोक स्थल को मनोरंजन स्थल बना रहे हैं.
इस सप्ताह की शुरुआत में उस समय विवाद बढ़ा जब कुछ लोगों ने श्रद्धांजलि स्वरूप श्मशान घाट पर शराब की बोतलें चढ़ाईं. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस घटना को अपमानजनक बताया और कहा कि जुबीन गर्ग की विरासत को उनके गीतों से सम्मानित किया जाना चाहिए, न कि ऐसे व्यवहार से. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जगह स्थानीय लोगों द्वारा दी गई भूमि पर बनी है, इसलिए उनकी असुविधा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
सरकार ने कहा है कि शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक स्थल खुला रहेगा, जिससे लोग सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि दे सकें. अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है या अशांति फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जुबीन की पत्नी गरिमा ने भी लोगों से अपील की है कि वे इस स्थल की पवित्रता बनाए रखें और इसे तमाशा न बनाएं. उन्होंने कहा कि लोग उनके पति के लिए श्रद्धा से प्रार्थना करें और किसी तरह की अराजकता न फैलाएं.