menu-icon
India Daily

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे 'मन की बात', बिहार चुनाव को लेकर जनता से करेंगे अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 127वां एपिसोड आज, 26 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित होगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PM Modi
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 127वां एपिसोड आज, 26 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित होगा. यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को देशवासियों से सीधा संवाद स्थापित करता है. रेडियो के साथ-साथ यह मोबाइल, टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध रहता है, जिससे लाखों लोग इसे सुन सकते हैं.

'मन की बात' अपने अनूठे अंदाज के लिए जाना जाता है, जिसमें प्रधानमंत्री देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रेरक कहानियां, सामाजिक मुद्दे और राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर चर्चा करते हैं. यह मंच न केवल सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाता है, बल्कि आम लोगों की उपलब्धियों को भी राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है.

बिहार चुनाव को लेकर करेंगे अपील

पिछले एपिसोड में प्रधानमंत्री ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की थी. उन्होंने लोगों से स्थानीय कारीगरों और छोटे व्यवसायियों के उत्पाद खरीदने का आग्रह किया, जिससे 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को और बल मिला. इस बार, 127वें एपिसोड में, माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री बिहार की जनता से आगामी चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील कर सकते हैं. लोकतंत्र के इस उत्सव में मतदान की महत्ता को रेखांकित करते हुए वे मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास कर सकते हैं.

इसके साथ ही, छठ पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री देशवासियों को इस पवित्र त्योहार की शुभकामनाएं दे सकते हैं. छठ, जो मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है, प्रकृति और सूर्य देव की उपासना का प्रतीक है. यह त्योहार सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का भी परिचायक है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर भी जोर दे सकते हैं, जो छठ पूजा के मूल्यों से जुड़े हैं. 'मन की बात' का यह एपिसोड भी देशवासियों के लिए प्रेरणा और उत्साह का स्रोत बनेगा. हर बार की तरह, इस बार भी प्रधानमंत्री जनता के बीच सकारात्मकता और एकजुटता का संदेश लेकर आएंगे.