menu-icon
India Daily

Iran Israel Conflict: ईरान-इजरायल युद्ध के बीच ओवैसी की केंद्र से अपील– 'वहां फंसे भारतीयों को जल्द निकालें'

Iran Israel Conflict: AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच ईरान में फंसे 1,595 भारतीय छात्रों और इराक में फंसे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और उनकी सलामती की कामना की है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Iran Israel Conflict
Courtesy: social media

Iran Israel Conflict: मध्य पूर्व में जारी ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारत सरकार से एक अहम मांग की है. ओवैसी ने जानकारी दी कि ईरान में 1,595 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिनमें से 140 छात्र तेहरान यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं.

उन्होंने यह चिंता भी जताई कि इराक में भी 183 भारतीय श्रद्धालु इस संघर्ष के बीच फंसे हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है. ओवैसी ने शनिवार को एक ट्वीट कर बताया कि उन्होंने विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (PAI) आनंद प्रकाश से संपर्क किया है और वहां फंसे सभी भारतीयों की सूची व जानकारी उन्हें सौंप दी गई है.

उन्होंने ट्वीट में लिखा...

भारत सरकार पर बढ़ा दबाव

ओवैसी ने न केवल विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अपील की, बल्कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय से भी आग्रह किया कि राज्य के छात्रों और श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए. उनकी मांग के बाद, अब यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गया है.

ईरान-इजरायल में बिगड़ते हालात

इस समय ईरान और इजरायल के बीच सैन्य तनाव चरम पर है, बमबारी, ड्रोन हमले और एयरस्पेस बंद होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए खतरा बढ़ गया है. भारतीय दूतावासों ने भी ईरान और इजरायल में मौजूद नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.