Iran Israel Conflict: मध्य पूर्व में जारी ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारत सरकार से एक अहम मांग की है. ओवैसी ने जानकारी दी कि ईरान में 1,595 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिनमें से 140 छात्र तेहरान यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं.
उन्होंने यह चिंता भी जताई कि इराक में भी 183 भारतीय श्रद्धालु इस संघर्ष के बीच फंसे हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है. ओवैसी ने शनिवार को एक ट्वीट कर बताया कि उन्होंने विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (PAI) आनंद प्रकाश से संपर्क किया है और वहां फंसे सभी भारतीयों की सूची व जानकारी उन्हें सौंप दी गई है.
1,595 Indian students are stranded in Iran, including 140 medical students at Tehran University. Additionally, 183 Indian pilgrims are stuck in Iraq. I've contacted JS (PAI), Mr. Anand Prakash, and shared details of those stranded. Urgent evacuation is needed, @DrSJaishankar. I…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 14, 2025
ओवैसी ने न केवल विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अपील की, बल्कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय से भी आग्रह किया कि राज्य के छात्रों और श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए. उनकी मांग के बाद, अब यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गया है.
इस समय ईरान और इजरायल के बीच सैन्य तनाव चरम पर है, बमबारी, ड्रोन हमले और एयरस्पेस बंद होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए खतरा बढ़ गया है. भारतीय दूतावासों ने भी ईरान और इजरायल में मौजूद नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.