menu-icon
India Daily

जेल से दिल्ली चुनाव लड़ेंगे ओवैसी के कैंडिडेट, शिफा के समर्थन में रैली, केजरीवाल पर हमला 

Delhi Assembly Elections: ओवैसी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में कोई विशेष अंतर नहीं है. दोनों एक ही कपड़े के पुतले हैं.

Kamal Kumar Mishra
Asaduddin Owaisi
Courtesy: x

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपनी ताकत झोंक रहे हैं. इसी बीच, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली में केजरीवाल और बीजेपी दोनों पर हमला बोला. ओवैसी का मुख्य उद्देश्य ओखला निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए समर्थन जुटाना था. 

ओवैसी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में कोई विशेष अंतर नहीं है, बल्कि दोनों एक ही प्रकार के नेता हैं. ओवैसी ने इन्हें एक ही सिक्के के दो पहलू करार दिया और कहा कि दोनों की विचारधारा RSS से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मोदी और केजरीवाल में ज्यादा अंतर नहीं है, दोनों एक ही कपड़े के पुतले हैं.' 

टिकट के सवाल पर ओवैसी का जवाब

दिल्ली चुनाव में AIMIM ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. ओवैसी ने शिफा-उर-रहमान के समर्थन में शाहीन बाग में रैली की और केजरीवाल पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल जेल में रहते हुए चुनाव लड़ सकते हैं, तो उनकी पार्टी शिफा को जेल से ही जीत दिलाएगी. ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष AIMIM के उम्मीदवारों को टिकट देने पर सवाल उठा रहा है, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि भारत की संसद में कई सांसद ऐसे हैं जिनके ऊपर संगीन आरोप हैं, फिर भी वे चुनाव लड़ने और जीतने में सफल होते हैं, तो AIMIM के उम्मीदवार क्यों नहीं?

दिल्ली दंगों के आरोपी को टिकट

ओवैसी ने कहा कि जो लोग उन पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें 'चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए बेशर्मों.' उन्होंने यह भी जोड़ा कि ताहिर हुसैन और शिफा-उर-रहमान को उनके द्वारा दिए गए टिकट भारत के कानून के अनुसार हैं. ताहिर हुसैन, जो 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में जेल में हैं, पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद थे और पिछले दिसंबर में AIMIM में शामिल हुए थे. 

ओवैसी का शाहीन बाग में पैदल मार्च

ओवैसी ने रैली के दौरान यह भी कहा कि AIMIM का चुनाव चिन्ह 'पतंग' है और वह जनता से अपील कर रहे हैं कि पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोग इस चिन्ह को वोट दें. इसके अलावा, ओवैसी ने शाहीन बाग में पैदल मार्च भी किया, जिसमें उन्होंने पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन की अपील की.