menu-icon
India Daily

'पहले पैसे, नौकरी और अब खुले आम...', क्या बीजेपी के सामने बेबस है चुनाव आयोग? प्रवेश वर्मा के चादर बांटने पर बरसे अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा दिल्ली में चादर बांटे जाने पर चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी इस प्रकार के कामों के जरिए चुनावी लाभ लेने की कोशिश कर रही है, जबकि चुनाव आयोग इस सब पर चुप है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Arvind Kejriwal demands action from Election Commission on BJP leader Pravesh Verma distributing bed

आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा दिल्ली में चादर बांटे जाने पर चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी इस प्रकार के कामों के जरिए चुनावी लाभ लेने की कोशिश कर रही है, जबकि चुनाव आयोग इस सब पर चुप है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या चुनाव आयोग वास्तव में इस पर कोई कदम उठाएगा या बीजेपी के सामने वह भी बेबस है?

चादर बांटने का मामला

केजरीवाल ने यह दावा किया कि चुनावी मौसम में बीजेपी ने खुलेआम चादरें बांटना शुरू कर दी हैं, जो कि एक तरह का चुनावी प्रलोभन हो सकता है. इससे पहले, उन्होंने चुनाव आयोग को शिकायत दी थी कि बीजेपी इस समय खुलेआम पैसे बांटने, नौकरी रजिस्ट्रेशन करने और चश्मे बांटने जैसी गतिविधियां कर रही है, जो कि चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन हैं. केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी जानबूझकर चुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए इन तरीकों का सहारा ले रही है.

चुनाव आयोग की निष्क्रियता पर सवाल

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर यह भी आरोप लगाया कि वह बीजेपी की इन गतिविधियों पर खामोश है और किसी प्रकार का कदम नहीं उठा रहा है. उन्होंने यह सवाल उठाया कि क्या चुनाव आयोग सचमुच में कुछ करेगा, या फिर बीजेपी के दबाव में आकर वह कुछ नहीं करेगा. उनका मानना है कि अगर चुनाव आयोग चुनावी नियमों को लागू करने में सक्षम नहीं है, तो यह लोकतंत्र के लिए एक गंभीर चिंता का विषय होगा.