menu-icon
India Daily

तमिलनाडु के मंदिर में 'चिकन बिरयानी' खाता पकड़ा गया शख्स, मचा हड़कंप; पुलिस ने किया अरेस्ट

तमिलनाडु के तिरुवण्णामलई जिले में स्थित पवित्र अन्नामलाई मंदिर में उस वक्त तनाव फैल गया जब एक व्यक्ति को मंदिर परिसर में नॉनवेज (मांसाहारी खाना) खाते हुए देखा गया. ये घटना मंदिर के फोर्थ प्रहरम यानी बाहरी हिस्से में हुई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Annamalai Temple
Courtesy: X

Annamalai Temple:  तमिलनाडु के तिरुवण्णामलई जिले में स्थित पवित्र अन्नामलाई मंदिर में उस वक्त तनाव फैल गया जब एक व्यक्ति को मंदिर परिसर में नॉनवेज (मांसाहारी खाना) खाते हुए देखा गया. ये घटना मंदिर के फोर्थ प्रहरम यानी बाहरी हिस्से में हुई, जहां दर्शन के लिए आए भक्तों ने उस व्यक्ति को खाना खाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.

भक्तों ने तुरंत मंदिर प्रशासन को इसकी जानकारी दी. जब अधिकारियों ने उस शख्स से पूछा कि वह क्या खा रहा है, तो उसने कहा कि उसने सिर्फ कुस्का (सादा बिरयानी) मंगाई थी, लेकिन गलती से उसमें चिकन का टुकड़ा आ गया. मामला गंभीर देखते हुए मंदिर अधिकारियों ने तुरंत उसे खाने को समेटने का निर्देश दिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले की जांच फिलहाल जारी है.

पहले भी हुआ था ऐसा विवाद

जनवरी 2024 में भी ऐसा ही एक विवाद तब सामने आया था जब इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद नवास कनी पर आरोप लगा था कि उन्होंने मदुरै के पवित्र थिरुपरनकुंद्रम सुब्रमण्य स्वामी हिल पर नॉनवेज खाया था. तब तमिलनाडु BJP अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी और इसे शांतिप्रिय हिंदू समुदाय का अपमान बताया था. उन्होंने कहा था, 'ये सांसद पहाड़ी पर चढ़कर नॉनवेज खाते हैं, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि ऐसे नेताओं को बर्खास्त कर देना चाहिए जो धार्मिक स्थलों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं. ये सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति है.

अन्नामलाई मंदिर

अन्नामलाई मंदिर, हिंदुओं के लिए बेहद पवित्र स्थल माना जाता है. मंदिर परिसर में मांसाहारी खाना लाना या खाना सख्त मना है. ऐसे किसी भी काम को धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के रूप में देखा जाता है. ऐसे में इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है.