WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा है. यह रोमांचक मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में 11 से 15 जून तक खेला जाएगा, जिसमें 16 जून को रिजर्व डे रखा गया है.
तेंबा बवुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करने को तैयार है, जो पैट कमिंस की अगुवाई में शानदार फॉर्म में है. लेकिन अगर बारिश ने इस फाइनल को प्रभावित किया तो क्या होगा?
लंदन में फाइनल के दौरान मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. खास तौर पर दूसरे दिन (12 जून) को 25% बारिश की संभावना है. अगर बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया तो फैंस के लिए यह निराशाजनक हो सकता है. लेकिन ICC ने इस स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयारी कर रखी है.
अगर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है या फिर ड्रॉ या टाई हो जाता है, तो दोनों टीमें WTC ट्रॉफी को साझा करेंगी. यानी कोई एक विजेता घोषित नहीं होगा. हालांकि, ड्रॉ की संभावना को कम करने के लिए ICC ने रिजर्व डे की व्यवस्था की है.
WTC फाइनल के लिए ICC ने शुरू से ही एक अतिरिक्त दिन रखा है. यह छठा दिन (16 जून) तब इस्तेमाल होता है, जब पांच दिनों में मैच का नतीजा नहीं निकल पाता. रिजर्व डे का उपयोग बाकी बचे ओवरों को पूरा करने के लिए किया जाता है. ऐसा पहले भी हो चुका है. 2021 के पहले WTC फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया था. तब रिजर्व डे का इस्तेमाल किया गया था.
लंदन में फाइनल के दौरान ज्यादातर समय बादल छाए रहने की संभावना है. लेकिन बारिश का खतरा सिर्फ दूसरे दिन ज्यादा है. अगर बारिश कम होती है, तो रिजर्व डे की मदद से मैच पूरा करवाया जा सकता है. दोनों टीमें इस खिताब के लिए जी-जान लगाने को तैयार हैं, और फैन्स को उम्मीद है कि मौसम इस रोमांचक मुकाबले में खलल नहीं डालेगा.