menu-icon
India Daily

हे भगवान, मां को पकौड़े बनाने में देरी पर गुस्साए बेटे ने घर में लगाई आग, तीन कमरे जलकर खाक

ओडिशा के गांव में एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया. जहां परिवार में हुई एक बहस के दौरान बेटे ने घर में आग लगा दी. कहा जा रहा है की वह नशे में था और अपनी मां से पकौड़े बनाने के लिए कह रहा था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Son Burnt His House
Courtesy: Social Media

Son Burnt His House: ओडिशा के नीलगिरी एनएसी के बाणपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया. नशे में धुत एक युवक ने मामूली बहस के बाद गुस्से में आकर अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में तीन कमरे पूरी तरह जलकर खाक हो गए.

गुरुवार शाम को वार्ड नंबर 11 के निवासी माधव बिस्वाल और उसके छोटे भाई गणेश्वर बिस्वाल शराब पीकर घर लौटे. नशे में दोनों भाइयों के बीच तीखी बहस हुई. बहस के दौरान माधव ने अपनी बुजुर्ग मां पर हमला कर दिया. डर के मारे मां छोटे बेटे गणेश्वर के साथ घर से बाहर निकल गईं. कुछ देर बाद जब मां और छोटा बेटा वापस घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि माधव ने गुस्से में घर में आग लगा दी है.

पड़ोसियों ने पहुंचाई मदद

आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के पड़ोसियों ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया. नीलगिरी अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने माधव और गणेश्वर दोनों को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

दोनों भाइयों की मां ने बताया, 'मेरे बड़े बेटे माधव ने पकौड़े बनाने के लिए कहा था. जब मैंने पकौड़े बनाने की तैयारी की, तो गलती से घोल में ज्यादा पानी डाल दिया, जिससे पकौड़े बनाने में देर हो गई. इससे माधव गुस्से में आ गया और मुझे और मेरे छोटे बेटे को डांटने लगा. उसने हम पर हमला किया, तो हम वहां से भाग गए. थोड़ी देर बाद लौटने पर हमने देखा कि उसने गुस्से में घर में आग लगा दी है.'

पुलिस ने शुरू की जांच

नीलगिरी पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें अग्निशमन विभाग से सूचना मिली कि दो भाइयों के झगड़े में एक ने घर में आग लगा दी है. जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तो दोनों भाई नशे में पाए गए. अब दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.'

इस घटना में किसी के घायल न होने से सभी ने राहत की सांस ली है. पुलिस और अग्निशमन विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे आसपास के घरों को नुकसान नहीं पहुंचा.