menu-icon
India Daily

अजय कुमार भल्ला ने मणिपुर राज्यपाल के रूप में ली शपथ, सीएम बीरेन सिंह ने किया स्वागत 

अजय कुमार भल्ला असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले महीने उन्हें मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया था.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Manipur Governor
Courtesy: x

Manipur Governor: पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को इम्फाल के राजभवन में एक समारोह के दौरान मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. अजय कुमार भल्ला को सबसे लंबे समय तक केंद्रीय गृह सचिव रहने का गौरव प्राप्त है. उन्होंने पिछले साल अगस्त में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. 

अजय कुमार भल्ला को मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी कृष्णकुमार ने पद की शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने पुष्पगुच्छ देकर अजय कुमार भल्ला का स्वागत भी किया. इस दौरान मणिपुर राइफल्स के जवानों ने सलामी दी. 

राष्ट्रपति ने पिछले महीने की थी नियुक्ति

अजय कुमार भल्ला असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले महीने भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया था. इसके पहले असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.

भल्ला ने लक्ष्णण आचार्य का लिया स्थान

भल्ला ने लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का स्थान लिया है, उन्होंने पिछले साल जुलाई महीने में प्रदेश के प्रभारी राज्यपाल के रूप में पदभार संभाला था. राजभवन में आयोजित शपथ समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सत्यव्रत सिंह, मंत्रि परिषद के सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री इबोबी सिंह, मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष केशम मेखचंद्र सिंह और कई विधायक मौजूद रहे.

एन बीरेन सिंह ने किया स्वागत

इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि कि मैं मणिपुर के माननीय राज्यपाल के रूप में नियुक्त होने पर अजय कुमार भल्ला जी को हार्दिक बधाई और गर्मजोशी से स्वागत करता हूं. इसको लेकर उन्होंने एक्स पर एक लंबी पोस्ट की है.