केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन' को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली को 'आपदा' से मुक्त करने का समय अब आ गया है. शाह ने केजरीवाल को न केवल दिल्ली के लिए, बल्कि अपनी पार्टी के लिए भी 'आपदा' (आपदा) करार दिया. उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को दिल्लीवासियों को 'AAP-da' से मुक्ति मिल जाएगी.
केजरीवाल देश के सबसे भ्रष्ट नेता
#WATCH | Delhi: Speaking at the 'Slum Dwellers' conference, Union Home Minister Amit Shah says, "...The BJP has listened to the pain, inconvenience and anger of the slum dwellers against the broken promises. They have made a list of all your problems and given it to BJP national… pic.twitter.com/g9i8T6OsEH
— ANI (@ANI) January 11, 2025
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के लोग अब केजरीवाल की शासन शैली से तंग आ चुके हैं, विशेषकर झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोग जो उनके वादों के बाद भी अब तक सुधार की उम्मीद से दूर हैं.
बीजेपी ने झुग्गी वालों की समस्याओं को सुना
गृह मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों की समस्याओं को सुना है और उनके मुद्दों को प्राथमिकता के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि बीजेपी का घोषणापत्र उन समस्याओं का समाधान प्रदान करेगा और यह पीएम मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत योजना का हिस्सा है.
बीजेपी का घोषणापत्र 'AAP-Da' के घोषणापत्र से अलग
शाह ने कहा, "हम जो कहते हैं, उसे करते हैं. बीजेपी का घोषणापत्र 'AAP-Da' के घोषणापत्र से अलग है," उनका यह बयान इस बात को इंगीत करता है कि जहां एक ओर केजरीवाल के घोषणापत्रों में कोई ठोस परिणाम नहीं निकला, वहीं बीजेपी के घोषणापत्र में जल्द ही एक कार्यान्वयन की योजना होगी.
5 फरवरी को दिल्लीवासियों को 'AAP-da' से मुक्ति मिल जाएगी
अमित शाह ने यह भी कहा कि 5 फरवरी को दिल्लीवासियों को 'AAP-da' से मुक्ति मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चला रहे थे, वे अब तक के सबसे बड़े भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. शाह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल दिल्ली और आप के लिए 'AAP-da' बन चुके हैं."
शाह ने यह आरोप भी लगाया कि केजरीवाल ने खुद को शानदार जीवन जीने के लिए दिल्ली के लोगों के पैसे का इस्तेमाल किया, जबकि आम लोग दिल्ली की गंदी और बदहाल झुग्गी बस्तियों में रहने को मजबूर हैं.
LIVE: HM Shri @AmitShah addresses "Jhuggi Basti Pradhan Sammelan" in JLN Stadium, New Delhi. @Virend_Sachdeva #झुग्गीवासी_चले_भाजपा_के_साथ https://t.co/Cfks7ZSqn4
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 11, 2025
अन्ना हजारे को होता होगा पछतावा
अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को और अन्ना हजारे को झांसा दिया. जो कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा हुआ उसने भ्रष्टाचार का सबसे बढ़ा रिकॉर्ड बना दिया.
शाह ने कहा, 'भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने वाले थे लेकिन सीएम, डिप्टी सीएम, पांच मंत्री, पांच विधायक, एक सांसद सब जेल गए. दिल्लीवालों से ज्यादा पछतावा अन्ना हजारे को होता होगा कि मैंने ये क्या प्रोडक्ट बना दी जिसने इतना भ्रष्टाचार किया.'