ठाणे: मुंबई से सटे ठाणे जिले के अंबरनाथ में एक भयावह सड़क हादसा हुआ. पूरब और पश्चिम को जोड़ने वाले पुल पर हुई इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
ये हादसा गुरुवार देर शाम को हुआ, जिसका CCTV फुटेज अब सामने आया है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह विपरीत दिशा से आ रही कार ने दो लोगों को मौत की नींद सुला दी.
महाराष्ट्र की घटना। उल्टे साइड से आती गाड़ी ने कई लोगों को ठोकर मारी।दो लोगों की मौत और कई घायल हुए।
अब ऐसी ड्राइविंग,हाईवे पर रॉंग साइड से गाड़ी चलाने जैसी चीजों को सख़्त अपराध में डालना पड़ेगा।और सिर्फ़ क़ानून नहीं इसका डर भी पैदा करना होगा जिसतरह हर दिन इतनी मौतें हो रही हैं pic.twitter.com/sulcCcWR1q— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) November 23, 2025Also Read
- ‘थोपा गया जुल्म’, राहुल गांधी ने SIR को लेकर किया पोस्ट, मतदाताओं और BLO पर भारी दबाव का लगाया आरोप
- 'टीपू-इपू को समुंदर में फेंक दो', NCERT की किताबों से ‘ग्रेट’ हटाने के फैसले से खुश हिमंत सरमा ने दिया बयान
- पैसों के विवाद की वजह से व्यक्ति ने की सेक्स वर्कर की हत्या, रंगे हाथों पकड़ गया; आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण हुई. पुल पर उल्टी दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सामने से गुजर रहे कई दोपहिया वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
यह भयावह हादसा पुल पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार चालक गलत दिशा में तेजी से आ रहा था और कई बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए. पुलिस ने फुटेज जब्त कर लिया है और इसी आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.
CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर पुलिस ने कार चालक की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है. आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसे के समय चालक नशे में था या नहीं.
दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है. स्थानीय प्रशासन भी स्थिति की जानकारी ले रहा है.
हादसे के बाद यातायात पुलिस ने पुल और आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है. रांग साइड ड्राइविंग और तेज रफ़्तार वाहनों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के सही कारणों और जिम्मेदारियों की विस्तृत जांच जारी है.