कोच्चि: कोच्चि में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक व्यक्ति ने एक महिला की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी जॉर्ज केके को गिरफ्तार कर लिया है. महिला को प्लास्टिक की बोरी में लपेटकर उसके घर के आंगन में फेंका गया था.
यह शव सबसे पहले हरिता कर्म सेना की सफाई टीम के सदस्यों ने देखा, जिन्होंने तुरंत स्थानीय पार्षद को इसकी जानकारी दी और फिर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के अनुसार आरोपी जॉर्ज ने शुक्रवार रात महिला को दक्षिण गर्ल्स हाई स्कूल, थेवरा के पास से अपने घर लाया था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला सेक्स वर्कर थी.
घर पहुंचते ही दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ. इसी बहस के दौरान गुस्से में जॉर्ज ने लोहे की रॉड से महिला के सिर पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक सिबी टॉम ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है.
जांच अधिकारियों के मुताबिक हत्या के बाद जॉर्ज ने शव को घर से बाहर ले जाने की कोशिश की लेकिन उसके बयान के अनुसार वह शव को घसीटते हुए बेहोश होकर गिर पड़ा और पूरी तरह उसे ठिकाने नहीं लगा सका. इससे पहले उसने आसपास के लोगों से मदद लेने की भी कोशिश की और दावा किया कि बोरी में उसका पालतू जानवर मरा हुआ है. हालांकि किसी ने उसकी बात पर भरोसा नहीं किया.
पुलिस ने बताया कि घर के अंदर खून के धब्बे मिले हैं, जो हत्या की पुष्टि करते हैं. आरोपी की गहन पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस अब महिला की पहचान और उसके परिवार का पता लगाने की कोशिश कर रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार वह पलक्कड़ जिले की निवासी हो सकती है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है. अधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें.