menu-icon
India Daily

Air India Plane Crash: 'फ्यूल स्विच किसने किया बंद?' जांच में बड़ा खुलासा, रिपोर्ट पर एयर इंडिया का आया पहला रिएक्शन

हालांकि रिपोर्ट में किसी तरह की फौरन सुरक्षा चेतावनी नहीं दी गई है, लेकिन ईंधन कंट्रोल में आई गड़बड़ी को जांच का एक अहम पहलू बताया गया है. अभी यह साफ नहीं है कि ईंधन स्विच कैसे और क्यों बंद किया गया था जांच जारी है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Air India Plane Crash
Courtesy: Pinterest

Air India Plane Crash: कुल एक महीने बाद आज 12 जुलाई को एयर इंडिया प्लेन क्रैश की रिपोर्ट सामने आई है. जांच में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. उस रिपोर्ट पर एयर इंडिया की तरफ से  रिएक्शन आया है. एयरलाइन ने 12 जुलाई को विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी होने के बाद एक बयान में कहा, 'जांच की सक्रिय प्रकृति को देखते हुए, हम विशिष्ट विवरणों पर टिप्पणी करने में असमर्थ हैं और ऐसी सभी पूछताछ को एएआईबी को भेज रहे हैं.'

एयर इंडिया ने AI171 विमान हादसे को लेकर गहरा शोक जताया है. एयरलाइन ने कहा कि वह इस त्रासदी में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के साथ पूरी संवेदना और एकजुटता से खड़ी है. कंपनी ने आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में वह हर प्रभावित परिवार को पूरा सहयोग और सहायता देगी.

जांच रिपोर्ट पर एयर इंडिया की प्रतिक्रिया

12 जुलाई को विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने इस हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की. इस पर एयर इंडिया ने कहा कि चूंकि जांच अभी चल रही है, इसलिए वह किसी भी विशेष बात पर फिलहाल टिप्पणी नहीं कर सकती. एयरलाइन ने यह भी कहा कि सभी सवालों और जानकारी के लिए अब AAIB ही अधिकृत संस्था है.

नियामकों के साथ मिलकर कर रही है काम

एयर इंडिया ने बताया कि वह सभी संबंधित एजेंसियों और नियामकों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि हादसे की सही वजह पता लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, वे हर संभव सहयोग करते रहेंगे.

रिपोर्ट में ईंधन कंट्रोल स्विच का जिक्र

AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे से पहले विमान का ईंधन नियंत्रण स्विच बंद कर दिया गया था और थोड़ी देर बाद उसे फिर चालू किया गया. यह सब 12 जून को अहमदाबाद के पास विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ समय पहले हुआ. इस दर्दनाक हादसे में 260 लोगों की जान चली गई थी.

कोई तत्काल सुरक्षा चेतावनी नहीं, लेकिन जांच जारी

हालांकि रिपोर्ट में किसी तरह की फौरन सुरक्षा चेतावनी नहीं दी गई है, लेकिन ईंधन कंट्रोल में आई गड़बड़ी को जांच का एक अहम पहलू बताया गया है. अभी यह साफ नहीं है कि ईंधन स्विच कैसे और क्यों बंद किया गया था जांच जारी है.