Weather Update: उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कुछ इलाकों को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर मानसून सक्रिय हो गया है. उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में देर रात हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दक्षिण भारत के राज्यों में भी मानसून की बारिश देखने को मिल रही है. पूर्वोत्तर राज्यों में भी मानसून की समस्या बनी हुई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से मणिपुर और सिक्किम में भूस्खलन हुआ है, जिससे कई रास्ते बंद हो गए हैं.
देश के कई इलाकों में अभी भी गरज के साथ बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसे कैसे करें, इसकी जानकारी आप नीचे पा सकते हैं.
आईएमडी के अनुसार, केरल के तीन जिलों इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड में शुक्रवार से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. विभाग ने राज्य के सात अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को मध्य प्रदेश के अलीराजपुर, टीकमगढ़, नीमच और सीहोर में गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. धार, हरदा और बड़वानी जिलों में भारी बारिश की खबर है. आईएमडी के अनुसार, भोपाल कार्यालय के एक अधिकारी की मानें तो अगले 24 घंटों में अलीराजपुर, झाबुआ, बालाघाट, मंडला और धार में भारी बारिश होने की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, यूपी और झारखंड के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बारिश का दौर जारी रह सकता है. इनके अलावा महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु और तेलंगाना में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है.