menu-icon
India Daily

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश से दुखी सलमान खान ने लिया बड़ा फैसला, बोले- 'ये खुशी का समय नहीं...'

242 यात्रियों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे के निकट उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अब सलमान खान ने इस हादसे पर दुख जताया है और अपना मुंबई में इवेंट रद्द कर दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ahmedabad Plane Crash
Courtesy: social media

Ahmedabad Plane Crash: अभिनेता सलमान खान और विष्णु मांचू ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं, क्योंकि अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद 242 यात्रियों को ले जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अभिनेताओं ने इस सप्ताह कार्यक्रम की योजना बनाई थी, जिसे अगली सूचना तक रद्द कर दिया गया है.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश से दुखी सलमान खान ने लिया बड़ा फैसला

सलमान इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (आईएसआरएल) का नया चेहरा हैं और गुरुवार को मुंबई में एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया था. अभिनेता को आईएसआरएल के सह-संस्थापक वीर पटेल और ईशान लोखंडे के साथ मीटिंग में शामिल होना था. हालांकि, दुर्घटना की खबर सामने आने के बाद, टीम ने प्रेस को संबोधित किया और कार्यक्रम रद्द कर दिया.

मुंबई में इवेंट किया कैंसिल

उन्होंने एक प्रेस नोट भी भेजा: "जैसा कि हम सभी ने आज हुई दुखद घटना के बारे में सुना है. इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग और सलमान खान इस कठिन समय में नेशन यूनाइटेड के साथ खड़े हैं. हमारी सभी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. संयुक्त रूप से, हमने इस कार्यक्रम को आगे की तारीख पर पुनर्निर्धारित करने का एक जिम्मेदार निर्णय लिया है."

विष्णु मांचू ने कन्नप्पा का ट्रेलर लॉन्च टाला, कार्यक्रम रद्द किया विष्णु, जिनकी फिल्म कन्नप्पा का ट्रेलर 13 जून को लॉन्च होने वाला था, उस दिन इंदौर में प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया जाना था, उन्होंने घोषणा की कि यह इवेंट रद्द कर दिया गया है और ट्रेलर रिलीज को भी टाल दिया गया है. 

'दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए मेरा दिल टूट गया'

उन्होंने एक्स पर लिखा, "आज अहमदाबाद एयर इंडिया दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए मेरा दिल टूट गया है. गहरे शोक में, हम कनप्पा ट्रेलर रिलीज को एक दिन के लिए टाल रहे हैं और कल इंदौर में होने वाले प्री-रिलीज इवेंट को रद्द कर रहे हैं. इस मुश्किल समय में मेरी प्रार्थनाएं परिवारों के साथ हैं.

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त

एयर इंडिया ने विमान दुर्घटना की खबर की पुष्टि करते हुए एक्स पर लिखा, "एयर इंडिया पुष्टि करता है कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI171 आज उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अहमदाबाद से 1338 बजे रवाना हुई इस फ्लाइट में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.

सम्बंधित खबर