Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पिछले दो दिन बेहद मुश्किल भरे रहे हैं, खास तौर पर मंत्रालय में बैठे लोगों और बाकी सभी लोगों के लिए. अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुए हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. मेरी गहरी संवेदनाएं उन परिवार के सदस्यों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैंने भी एक सड़क दुर्घटना में अपने पिता को खो दिया है. इसलिए, मैं कुछ हद तक उस दर्द और पीड़ा को समझ सकता हूं जो परिवार के सदस्य महसूस कर रहे हैं...” उन्होंने आगे कहा कि ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग से विमान दुर्घटना से कुछ समय पहले क्या हुआ था, इसकी गहन जानकारी मिलेगी.
#WATCH | Delhi: #AhmedabadPlaneCrash | Union Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu says "We have very strict safety standards in the country...When the incident happened, we also felt that there is a need to do an extended surveillance into the Boeing 787 Series. DGCA… pic.twitter.com/RGKLWBlzcf
— ANI (@ANI) June 14, 2025
मंत्री ने गुजरात सरकार के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिए थे. “जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा, तो मैंने देखा कि गुजरात सरकार ने पहले से ही बचाव दल को काम पर लगा दिया था. गुजरात सरकार ने न केवल बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी, बल्कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया.
#WATCH | Delhi: #AhmedabadPlaneCrash | Union Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu says "The last two days have been, very difficult. The accident that happened near Ahmedabad airport shook the entire nation. My deepest condolences to all the families who have lost… pic.twitter.com/hiSTI4L4gX
— ANI (@ANI) June 14, 2025
एकजुटता और सहायता का संदेश
इस दुखद घटना के बाद, केंद्रीय मंत्री ने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए यह भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हरसंभव मदद करेंगी. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सरकार और प्रशासन पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.