menu-icon
India Daily

Ahmedabad plane crash: 'ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग से पता चलेगा विमान में क्या हुआ था', प्रेस ब्रीफिंग में बोले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू

अहमदाबाद  विमान दुर्घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, “पिछले दो दिन बेहद मुश्किल भरे रहे हैं, खास तौर पर मंत्रालय में बैठे लोगों और बाकी सभी लोगों के लिए. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Ahmedabad plane crash
Courtesy: x

Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद  विमान दुर्घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पिछले दो दिन बेहद मुश्किल भरे रहे हैं, खास तौर पर मंत्रालय में बैठे लोगों और बाकी सभी लोगों के लिए. अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुए हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. मेरी गहरी संवेदनाएं उन परिवार के सदस्यों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैंने भी एक सड़क दुर्घटना में अपने पिता को खो दिया है. इसलिए, मैं कुछ हद तक उस दर्द और पीड़ा को समझ सकता हूं जो परिवार के सदस्य महसूस कर रहे हैं...” उन्होंने आगे कहा कि ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग से विमान दुर्घटना से कुछ समय पहले क्या हुआ था, इसकी गहन जानकारी मिलेगी. 

मंत्री ने गुजरात सरकार के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिए थे. “जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा, तो मैंने देखा कि गुजरात सरकार ने पहले से ही बचाव दल को काम पर लगा दिया था. गुजरात सरकार ने न केवल बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी, बल्कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया.

एकजुटता और सहायता का संदेश

इस दुखद घटना के बाद, केंद्रीय मंत्री ने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए यह भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हरसंभव मदद करेंगी. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सरकार और प्रशासन पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.