menu-icon
India Daily

अहमदाबाद में 'दृश्यम' जैसी सनसनीखेज वारदात, पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या, रसोई में दफनाया शव

अहमदाबाद में एक साल से लापता व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने उसके घर की रसोई के फर्श के नीचे से हड्डियां और अवशेष बरामद किए. जांच में सामने आया कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Murder Case India Daily
Courtesy: Chatgpt

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने लोगों को बॉलीवुड की थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' की याद दिला दी. पुलिस ने एक साल से लापता व्यक्ति के अवशेष उसके ही घर की रसोई के फर्श के नीचे से बरामद किए हैं.

मृतक की पहचान 35 वर्षीय समीर अंसारी के रूप में हुई है, जिसकी कथित तौर पर उसकी पत्नी रूबी, उसके प्रेमी इमरान वाघेला, और दो अन्य रिश्तेदारों रहीम और मोहसिन ने मिलकर हत्या कर दी थी.

गुप्त सूचना पर मिली सफलता

अहमदाबाद अपराध शाखा को सरखेज इलाके में स्थित अंसारी के बंद घर से हड्डियाँ और अन्य अवशेष मिलने की जानकारी मिली. पुलिस उपायुक्त (अपराध) अजीत राजियन ने बताया कि जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि रूबी और उसके प्रेमी ने मिलकर समीर की हत्या की साजिश रची थी.

हत्या की वजह और खौफनाक अंजाम

पुलिस के अनुसार, रूबी और इमरान के बीच विवाहेतर संबंध थे. जब समीर को इस बात का पता चला और उसने इसका विरोध किया, तो दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

हत्या वाली रात, इमरान ने रूबी की मदद से समीर का गला रेत दिया. इसके बाद शव के टुकड़े कर रसोई में बनाए गए गड्ढे में दबा दिया गया और ऊपर से फर्श को सीमेंट व टाइलों से ढक दिया गया ताकि कोई निशान न बचे.

हत्या के बाद भी घर में रहती रही पत्नी

दिल दहला देने वाली बात यह है कि रूबी महीनों तक अपने दो बच्चों के साथ उसी घर में रही, जहाँ उसके पति का शव फर्श के नीचे दफन था. उसने पड़ोसियों को बताया कि समीर काम के सिलसिले में दूसरे शहर गया है. बाद में वह घर छोड़कर फरार हो गई.

गिरफ्तारी और जांच

इमरान वाघेला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि रूबी, रहीम और मोहसिन अब भी फरार हैं. बरामद अवशेषों को फोरेंसिक और डीएनए जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक, यह मामला तब उजागर हुआ जब स्थानीय लोगों ने अंसारी की लंबी अनुपस्थिति पर संदेह जताया और सूचना दी. पूछताछ के दौरान इमरान ने अपराध कबूल कर लिया.

मूल रूप से बिहार निवासी था पीड़ित

समीर अंसारी मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. उसने 2016 में रूबी से प्रेम विवाह किया था और परिवार के भरण-पोषण के लिए राजमिस्त्री का काम करता था. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है, जबकि फोरेंसिक टीम शव के अवशेषों की पहचान और अन्य सबूतों की जांच कर रही है.