menu-icon
India Daily

6 दोस्तों के साथ अग्निवीर ने किया बच्ची का गैंगरेप, फिर ड्यूटी करने चला गया, वहीं से हुआ गिरफ्तार

Crime News: नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने के आरोपी एक अग्निवीर को पुलिस ने उसकी ड्यूटी वाली जगह से ही गिरफ्तार किया है. इस केस के चार आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पीड़िता को पहले से जानता था और इसी भरोसे पर पीड़िता उसके साथ चली गई थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Crime News
Courtesy: Social Media

राजस्थान के अलवर का रहने वाला भावेश उर्फ सौरभ सेना में अग्निवीर के पद पर तैनात है. अब उसे उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि सौरभ अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक नाबालिग लड़की का गैंगरेप किया. इस कुकर्म के बाद वह ड्यूटी करने उत्तराखंड चला गया. पुलिस ने मामले की जांच के बाद सौरभ को उसकी ड्यूटी से ही गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता इन आरोपियों को अपना जानकार मानकर उनके साथ चली गई थी. फिलहाल अन्य आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

मामला अलवर के कठूमर थाना क्षेत्र का है. गैंगरेप के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि इस घटना का मुख्य आरोपी एक अग्निवीर है. नाबालिग लड़की को उसके ननिहाल पक्ष का एक जानकार अपने साथ ले गया था. उसी शख्स ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग लड़की का गैंगरेप किया. पीड़िता के पिता ने इसकी सूचना कठूमर थाने पर दी तो केस की जांच शुरू की गई. पीड़िता के परिवार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की थी कि उन्हें न्याय दिलाया जाए.

उत्तराखंड से गिरफ्तार हुआ आरोपी

अब अलवर के एसपी आनंद शर्मा ने बताया है कि मुख्य आरोपी भावेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह कुकर्म किया और भागकर उत्तराखंड में ड्यूटी ज्वाइन कर ली. मामले की जांच करते-करते डीएसपी जोगेंद्र सिंह राजावत और थानाधिकारी संजय शर्मा उत्तराखंड पहुंचे. उन्होंने सेना के अधिकारियों को घटना की सूचना दी और आरोपी भावेश को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया है कि भावेश बहतूकलां थाना क्षेत्र के जटवाड़ा गांव का रहने वाला है.

पुलिस ने एक और आरोपी रामवीर को भी गिरफ्तार कर लिया है. अभी 4 और आरोपियों की तलाश की जा रही है. कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी भावेश को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.