दिल्ली के सिविल लाइंस में सैकड़ों घरों पर बुलडोजर चलने का खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली में सिविल लाइंस के खैबर पास इलाके में खौफ का माहौल है. लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस के नोटिस और अनाउंसमेंट के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने गुरुवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन किया और रिंग रोड जाम कर दिया. पुलिस ने देर रात कई लोगों को हिरासत में लिया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हम 50-60 सालों से यहां रह रहे हैं और हमें बेघर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस की तरफ से कई घरों पर नोटिस चस्पा किया गया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें अचानक यहां से हटाया नहीं जा सकता है. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस हमारी नहीं सुन रही है. हमें गिरफ्तार किया जा रहा है हम अब कहां जाएंगे.
#WATCH | Delhi: Police detain people protesting against the demolition drive near Civil Lines PS. pic.twitter.com/uVolOMPcI7
— ANI (@ANI) August 1, 2024
डीडीए ने पिछले महीने मजनू के टीले के पास बुलडोजर अभियान चलाए जाने का नोटिस दिया था. गुरुद्वारा के दक्षिण में यमुना के मैदान में अतिक्रमण के खिलाफ जुलाई में अभियान चलाया गया था. स्थानीय लोगों ने इसका काफी विरोध किया. विरोध प्रदर्शन के बाद तोड़फोड़ रोक दी गई. इस इलाके में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हिंदू रहते हैं.
बता दें कि दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद नगर निगम एक्शन में है. कई कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को सील कर दिया गया है. वहीं अवैध अतिक्रमण पर भी निगम का बुलडोजर चला है. राजेंद्र नगर के बाद अब दिल्ली नगर निगम दक्षिणी दिल्ली में स्थित मदनगीर सेंट्रल मार्केट में अवैध अतिक्रमण को हटाने में जुट गई है.