menu-icon
India Daily

दिल्ली के सैकड़ों घरों पर बुलडोजर चलने का खतरा, लोग बोले-जाएं तो जाएं कहां?

दिल्ली में सिविल लाइंस के खैबर पास इलाके में खौफ का माहौल है. लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस के नोटिस और अनाउंसमेंट के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. गुरुवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के पास लोगों ने प्रदर्शन किया और रिंग रोड जाम कर दिया. पुलिस ने देर रात कई लोगों को हिरासत में लिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi Hundreds of houses demolition
Courtesy: Social Media

दिल्ली के सिविल लाइंस में सैकड़ों घरों पर बुलडोजर चलने का खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली में सिविल लाइंस के खैबर पास इलाके में खौफ का माहौल है. लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस के नोटिस और अनाउंसमेंट के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने गुरुवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन किया और रिंग रोड जाम कर दिया. पुलिस ने देर रात कई लोगों को हिरासत में लिया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि हम 50-60 सालों से यहां रह रहे हैं और हमें बेघर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस की तरफ से कई घरों पर नोटिस चस्पा किया गया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें अचानक यहां से हटाया नहीं जा सकता है. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस हमारी नहीं सुन रही है. हमें गिरफ्तार किया जा रहा है हम अब कहां जाएंगे. 

स्थानीय लोगों ने किया विरोध

डीडीए ने पिछले महीने मजनू के टीले के पास बुलडोजर अभियान चलाए जाने का नोटिस दिया था. गुरुद्वारा के दक्षिण में यमुना के मैदान में अतिक्रमण के खिलाफ जुलाई में अभियान चलाया गया था. स्थानीय लोगों ने इसका काफी विरोध किया. विरोध प्रदर्शन के बाद तोड़फोड़ रोक दी गई. इस इलाके में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हिंदू रहते हैं. 

बता दें कि दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद नगर निगम एक्शन में है. कई कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को सील कर दिया गया है. वहीं अवैध अतिक्रमण पर भी निगम का बुलडोजर चला है. राजेंद्र नगर के बाद अब दिल्ली नगर निगम दक्षिणी दिल्ली में स्थित मदनगीर सेंट्रल मार्केट में अवैध अतिक्रमण को हटाने में जुट गई है.