मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक बार फिर महाराष्ट्र की महायुति सरकार पर तंज कसा है. गुरुवार को सोशल मीडिया पर उन्होंने एक नया वीडियो जारी किया, जिसमें हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में हुई झड़प की क्लिप शामिल है. इस वीडियो को उन्होंने अपने पुराने विवादित गाने 'हम होंगे कामयाब' की धुन पर एडिट कर मजाकिया अंदाज में जारी किया, जो सीधे-सीधे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ इशारा कर रहा था.
कुणाल कामरा ने इस वीडियो के साथ तंज कसते हुए कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा कि, "कानून तोड़ने वाला", जिससे यह स्पष्ट होता है कि वीडियो का उद्देश्य मौजूदा राजनीतिक माहौल और नेताओं की भूमिकाओं पर सवाल उठाना है.
वीडियो में दिखाई गई झड़प गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में उस समय हुई जब बीजेपी विधायक गोपिचंद पडालकर और एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच तीखी कहासुनी से मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. वायरल वीडियो में गालियां, धक्का-मुक्की और अव्यवस्थित दृश्य देखे जा सकते हैं. इस पूरे घटनाक्रम के बाद राज्य की राजनीति में हलचल और बयानबाज़ी का दौर शुरू हो गया.
*Lawbreakers* pic.twitter.com/L8aiwvGlPw
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) July 17, 2025
जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और अपशब्द कहे गए. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरा महाराष्ट्र जानता है कि हमला किसने किया, फिर भी उनसे ही सबूत मांगे जा रहे हैं. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब विधायक ही विधानसभा में सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है?
वहीं, बीजेपी विधायक पडालकर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब गुंडे विधानसभा में घुस सकते हैं, तो गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को इसकी जवाबदेही लेनी चाहिए. कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने इसे महाराष्ट्र की संसदीय परंपरा के खिलाफ बताया और सुरक्षा में चूक को 2001 के संसद हमले की याद दिलाने वाला बताया.
यह वीडियो उसी गाने पर आधारित है जिसे कुणाल कामरा ने मार्च 2024 में अपने स्टैंड-अप शो ‘नया भारत’ के दौरान गाया था. उस शो में उन्होंने एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहा था, जिसके बाद युवा सेना के सदस्यों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और मुंबई के खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी.