menu-icon
India Daily
share--v1

सीमा हैदर की तरह सामने आई एक और प्रेम कहानी, प्रेमी से मिलने राजस्थान पहुंची बांग्लादेश की हबीबा

राजस्थान के बीकानेर से सामने आया है जहां बांग्लादेश से एक महिला अपने प्रेमी से मिलने भारत पहुंची है. इस महिला की पहचान हबीबी उर्फ हनी के रूप में हुई है.

auth-image
Purushottam Kumar
सीमा हैदर की तरह सामने आई एक और प्रेम कहानी, प्रेमी से मिलने राजस्थान पहुंची बांग्लादेश की हबीबा

नई दिल्ली: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की तरह एक और मामला सामने आया है. दरअसल, यह मामला राजस्थान के बीकानेर से सामने आया है जहां बांग्लादेश से एक महिला अपने प्रेमी से मिलने भारत पहुंची है. इस महिला की पहचान हबीबी उर्फ हनी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार हबीबी का प्रेमी रोशन रवाला मंडी के 13 DOL गांव में रहता है. जानकारी के अनुसार हबीबी और रोशन की दोस्ती सोशल मीडिया के याला वॉइस चैट के जरिए करीब 6 महीने पहले हुई थी और फिर अपने प्यार को पाने के लिए हबीबी बांग्लादेश से भारत पहुंच गई. हबीबा बांग्लादेश के ढाका की रहने वाली बताई जा रही है.

पूछताछ में जुटी पुलिस
13 डीओएल गांव में हबीबी के पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को थाने में बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है. जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर सीआईडी जोन महिला से संयुक्त पूछताछ भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: G20 Summit में हिस्सा नहीं लेंगे पुतिन और जिनपिंग, अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही बड़ी बात

आपको बताते चलें यह महिला वीजा लेकर भारत पहुंची है लेकिन फिर भी पुलिस महिला से बॉर्डर एरिया में आने के संबंध में पूछताछ कर रही है क्योंकि बॉर्डर एरिया में विदेशी व्यक्तियों के आने-जाने पर पाबंदी है. रावला थाना अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि महिला के पास टूरिस्ट वीजा और ₹2000 बांग्लादेशी मुद्रा है. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को इस पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है.

नहीं जाना चाहती बांग्लादेश
रोशन की मां ने बताया कि हबीबा के पास टूरिस्ट वीजा है और वापस बांग्लादेश नहीं जाना चाहती है वह अब भारत में ही रहना चाहती है. हबीबा ने रोशन के परिजनों से कहा कि बांग्लादेश से भारत आने पर उसकी काफी बदनामी हो गई है और इसके चलते वह अब वापस अपने देश नहीं जाना चाहती है. वहीं दूसरी तरफ रोशन की मां और बहन ने अपील की है कि प्रशासन और सरकार उसे वापस बांग्लादेश भेजे.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: महज 500 रुपए और मोबाइल के लिए दिल्ली में युवक को मार डाला, 3 गिरफ्तार