menu-icon
India Daily
share--v1

मुंबई में धूल भरी आंधी का आतंक, होर्डिंग गिरने से 8 की मौत, दर्जनों घायल, 5 लाख रुपये मुआवजा देगी सरकार

Mumbai Dust Storm: मुंबई में धूल भरी आंधी के कारण हालात असामान्य हो गए हैं. आंधी इतनी तेज थी कि एक विशाल होर्डिंग गिर जाने के कारण आठ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं.

auth-image
India Daily Live
Dust storm in Mumbai

Mumbai Dust Storm: देश की आर्थिक राजधानी का केंद्र मुंबई धूल भरी आंधी का सामना कर रहा है. इस आंधी के कारण कई लोग फंस गए हैं और ट्रैफिक बाधित हो गया है. इस आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए तो कहीं होर्डिंग. इस दौरान घाटकपुर पूर्व में एक होर्डिंग गिरने के कारण  आठ लोगों की मौत हो गई और 59 लोगों के घायल होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक, 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की खबर सामने आई है. राहत एवं बचाव कार्य में लगे NDRF का कहना है कि अब तक 67 लोगों को बचाया जा चुका है.

 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि होर्डिंग गिर जाने के कारण 100 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. यह घटना मुंबई के पंतनगर में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के किनारे पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप पर हुई है. इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए घाटकोपर में NDRF की एक टीम तैनात की गई है. इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने वहां चल रहे राहत कार्य देखा. इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है.

 

अचानक हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण उड़ानों की आवाजाही और ट्रेन संचालन भी प्रभावित हुआ.खराब दृश्यता के कारण मुंबई आने वाली कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया. मौसम विभाग ने 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी थी. 
 

 

भारतीय मौसम विभाग IMD का कहना है कि मुंबई के आस-पास के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है. तेज हवाओं के कारण ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. ठाणे, पालघर, मुंबई में बिजली गिरने और तेज तूफान के आने की आशंका है. तेज आंधी के कारण कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई है. 

 

 

 

 

 

 

 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!