Mumbai Dust Storm: देश की आर्थिक राजधानी का केंद्र मुंबई धूल भरी आंधी का सामना कर रहा है. इस आंधी के कारण कई लोग फंस गए हैं और ट्रैफिक बाधित हो गया है. इस आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए तो कहीं होर्डिंग. इस दौरान घाटकपुर पूर्व में एक होर्डिंग गिरने के कारण आठ लोगों की मौत हो गई और 59 लोगों के घायल होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक, 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की खबर सामने आई है. राहत एवं बचाव कार्य में लगे NDRF का कहना है कि अब तक 67 लोगों को बचाया जा चुका है.
महाराष्ट्र: ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, पंतनगर, घाटकोपर ईस्ट के पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप पर एक होर्डिंग गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 59 लोग घायल हुए हैं। खोज एवं बचाव अभियान जारी है: BMC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
NDRF का कहना है कि अब तक 67 लोगों को बचाया जा चुका है।
NDRF की टीम मौके पर मौजूद है और… https://t.co/CmMLe3Jcqi
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि होर्डिंग गिर जाने के कारण 100 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. यह घटना मुंबई के पंतनगर में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के किनारे पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप पर हुई है. इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए घाटकोपर में NDRF की एक टीम तैनात की गई है. इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने वहां चल रहे राहत कार्य देखा. इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है.
#WATCH महाराष्ट्र: घाटकोपर में NDRF की एक टीम तैनात की गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, पंतनगर, घाटकोपर पूर्व में एक होर्डिंग गिरने से 54 लोग घायल हो गए और 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। खोज एवं बचाव जारी है: BMC
(वीडियो सोर्स: NDRF) https://t.co/CmMLe3Jcqi pic.twitter.com/WuRV9gAlwS
अचानक हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण उड़ानों की आवाजाही और ट्रेन संचालन भी प्रभावित हुआ.खराब दृश्यता के कारण मुंबई आने वाली कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया. मौसम विभाग ने 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी थी.
#6ETravelAdvisory : The dust storm has returned, this time over #Mumbai. Potential air traffic congestion is expected, so keep a tab on your flight status https://t.co/rpnOvAOxQl Plan your journey to the airport accordingly and have a safe trip.
— IndiGo (@IndiGo6E) May 13, 2024
भारतीय मौसम विभाग IMD का कहना है कि मुंबई के आस-पास के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है. तेज हवाओं के कारण ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. ठाणे, पालघर, मुंबई में बिजली गिरने और तेज तूफान के आने की आशंका है. तेज आंधी के कारण कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!