menu-icon
India Daily

भारत में कोरोना के एक्टिव केस हुए 6,500, नए XFG वेरिएंट ने फैलाया खौफ, जानें कितना खतरनाक?

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट से जुड़े 163 मामले सामने आए हैं. द लैंसेट की एक स्टडी के अनुसार, यह वेरिएंट पहली बार कनाडा में पाया गया था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Active cases of corona in India reached 6,500 INSACOG told how dangerous the new variant XFG is

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामले 6,500 के करीब पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 6,491 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने बताया कि इनमें से 163 मामले नए XFG वेरिएंट से जुड़े हैं. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 89 मामले, इसके बाद तमिलनाडु (16), केरल (15), और गुजरात (11) में XFG वेरिएंट के मामले सामने आए हैं. आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में छह-छह मामले दर्ज किए गए.

XFG वेरिएंट क्या है?

XFG वेरिएंट ओमिक्रॉन सबवेरिएंट का एक वंशज है. द लैंसेट की एक स्टडी के अनुसार, यह वेरिएंट पहली बार कनाडा में पाया गया था. स्टडी में कहा गया, “XFG वेरिएंट, जो LF.7 और LP.8.1.2 से उत्पन्न हुआ है, में चार प्रमुख स्पाइक म्यूटेशन (His445Arg, Asn487Asp, Gln493Glu, और Thr572Ile) हैं और यह तेजी से वैश्विक स्तर पर फैल रहा है.” यह वेरिएंट “मजबूत प्रतिरक्षा चोरी” की क्षमता रखता है, जिसके कारण यह शरीर की प्राकृतिक रक्षा प्रणाली को चकमा देकर फैलता है.

राज्यों में स्थिति
केरल में सबसे अधिक 1,957 सक्रिय मामले हैं, जहां पिछले 24 घंटों में सात नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और हरियाणा में भी सक्रिय मामलों की संख्या अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोई मौत दर्ज नहीं हुई, लेकिन 1 जनवरी 2025 से अब तक उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली में कुल 65 मौतें हुई हैं.

चुनौतियां और सतर्कता
XFG वेरिएंट के उभरने से स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंतित हैं. यह वेरिएंट तेजी से फैलने और प्रतिरक्षा प्रणाली को चकमा देने में सक्षम है, जिससे कोविड-19 के खिलाफ सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है. सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और जनता से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.