menu-icon
India Daily

मेडे कॉल के 1 मिनट बाद ही हादसा हो गया, बचाव का समय नहीं मिला: एयर इंडिया विमान क्रैश पर एविएशन मिनिस्ट्री

नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा ने बताया कि पायलट ने 1:39 एटीसी को पूर्ण आपातकाल की सूचना दी. एटीसी ने जब विमान से संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला. ठीक एक मिनट बाद यह विमान मेघनीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 accident happened immediately after mayday call there was no time for rescue Aviation Ministry on A

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया विमान के पायलट ने दोपहर 1:39 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को अंतिम रेडियो संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने 'मेडे' शब्द का उपयोग किया. मेडे एक अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन संकेत है, जो संकट की स्थिति में प्रयोग किया जाता है. 
 
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा ने बताया, "विमान, जिसमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, ने दोपहर 1:39 बजे टेकऑफ किया और कुछ ही सेकंडों में इसकी ऊंचाई कम होने लगी." विमान के कप्तान सुमित सभरवाल, जिनके पास 8,200 घंटे का उड़ान अनुभव था, ने तुरंत एटीसी को मेडे कॉल किया. सिन्हा ने कहा, "1:39 बजे पायलट ने अहमदाबाद एटीसी को मेडे, यानी पूर्ण आपातकाल की सूचना दी. एटीसी ने जब विमान से संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला. ठीक एक मिनट बाद यह विमान मेघनीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो हवाई अड्डे से लगभग 2 किमी की दूरी पर है."

हादसे से पहले विमान ने भरी थी दो सफल उड़ान
सिन्हा ने आगे बताया कि हादसे से पहले विमान ने पेरिस-दिल्ली-अहमदाबाद मार्ग बिना किसी दुर्घटना के पूरा किया था. उन्होंने कहा, "हादसे के कारण रनवे दोपहर 2:30 बजे बंद कर दिया गया और सभी प्रोटोकॉल पूरे करने के बाद अहमदाबाद का रनवे शाम 5 बजे सीमित उड़ानों के लिए खोला गया."
   
241 यात्रियों की मौत

12 जून को एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई 171) अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद मेघनीनगर के एक मेडिकल हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया. यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक शामिल थे. हादसे में मेडिकल कॉलेज परिसर में 20 से अधिक लोग मारे गए.  शुक्रवार को जांचकर्ताओं ने लंदन जाने वाले विमान का ब्लैक बॉक्स हॉस्टल की छत से बरामद किया.. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडु किंज्जरापु ने कहा, "ब्लैक बॉक्स से हादसे से ठीक पहले की घटनाओं की गहन जानकारी मिलेगी."