खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर से बंदूक चलाने और बंदूक लहराने की वजह से चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने खानपुर विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर अपने पंटरों के साथ ताबड़तोड़ गोली चलाई है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
कभी तमंचे पर डिस्को, कभी मगरमच्छ पर गोली चलाना...कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन का विवादों से पुराना नाता रहा है. तंमचा लहराने के कारण एक बार उनकी विधायकी चली गई थी. आइए जानते हैं उनसे जुड़े विवाद...
मगरमच्छों पर ताबड़तोड़ गोलियां
- साल 2006 में चैंपियन ने कई मगरमच्छों पर गोलियां दागी थीं. साथ ही 2006 में ही उन्होंने बहादरबाद में साइड ना देने पर रोडवेज बस के ड्राइवर पर फायरिंग की थी.
- 2010 में कुंवर ने मंगलौर में एक कार्यक्रम के दौरान आवेश में आकर फायर कर दिया था. हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ था.
- साल 2013 में उन्होंने तत्कालीन मंत्री हरक सिंह के आवास पर डिनर पार्टी में डांस करते हुए गोली चला दी जिसमें राज्य आंदोलनकारी विवेकानंद खंडूरी जख्मी हो गए थे.
- 2015 में उन्होंने हरिद्वार के पथरी में खनन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों पर गोली चला दी थी.
- साल 2017 में भाजपा में विधायक रहते उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह दिल्ली के उत्तराखंड सदन में दोनों हाथों और मुंह में पिस्टल दबाकर डांस कर रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद चैंपियन को बीजेपी ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था.
- 2018 में उन्होंने अपनी ही पार्टी के विधायक देशराज कर्णवाल से विवाद को लेकर भी जमकर सुर्खियां बंटोरी थीं. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का दर्जा न दिए जाने को लेकर बयान देकर पार्टी की भद्द पिटाई थी.
- 2019 में उन्होंने उत्तराखंड सदन में टीवी चैनल पत्रकार को थप्पड़ मार दिया था, हालांकि उन्होंने आरोपों को गलत बताया था.