menu-icon
India Daily

'हमें नहीं पता था कि यह बेटे का आखिरी कॉल होगा', एयर इंडिया प्लेन क्रैश में मारे गए 12 क्रू मेंबर्स की कहानी

मरने वालों में पायलट 60 वर्षीय पायलट सुमित सभरवाल भी शामिल थे जो अब से कुछ ही समय बाद रिटायर होने वाले थे और मुंबई के पवई के जलवायु विहार में अपने 90 वर्षीय पिता केसाथ रहते थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
About Air India Dreamliner crew members story who died in plane crash in Ahmedabad

गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 सदस्यीय क्रू की जान चली गई. यहां हम इस फ्लाइट में मारे गए सभी क्रू मेंबर्स की चर्चा करेंगे. मरने वालों में पायलट 60 वर्षीय पायलट सुमित सभरवाल भी शामिल थे जो अब से कुछ ही समय बाद रिटायर होने वाले थे और मुंबई के पवई के जलवायु विहार में अपने 90 वर्षीय पिता केसाथ रहते थे. क्रू मेंबर्स में पनवेल की रहने वाली एक युवा फ्लाइट अटेंडेंट भी थीं जो अपने गांव की लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत थीं.

बेहद शांत स्वभाव के थे सभरवाल
60 वर्षीय कैप्टन सुमीत सभरवाल इस फ्लाइट के सबसे वरिष्ठ क्रू मेंबर थे. वह कुछ ही महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले थे. उनके पड़ोसी ने कहा, "वह बहुत संयमित और अनुशासित थे. हम उन्हें अक्सर वर्दी में आते-जाते देखते थे, लेकिन वह बेहद शांत स्वभाव के थे." सभरवाल की दिल्ली में रहने वाली बहन के दो बेटे भी कमर्शियल पायलट हैं. उनके निधन से पवई समुदाय और परिवार स्तब्ध है.

दीपक पाठक

बदलापुर के दीपक पाठक, 11 साल से अधिक समय से एयर इंडिया के फ्लाइट अटेंडेंट थे. वह हर उड़ान से पहले परिवार को फोन करते थे. उनके परिवार ने बताया, "उन्होंने गुरुवार को भी फोन किया था. हमें नहीं पता था कि यह आखिरी कॉल होगा." हादसे के बाद उनके फोन की घंटी बजने से परिवार को उम्मीद थी कि वह सुरक्षित हैं, लेकिन बाद में अधिकारियों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की.

सईनीता चक्रवर्ती: समर्पित प्रोफेशनल
35 वर्षीय सईनीता चक्रवर्ती, जिन्हें दोस्त 'पिंकी' कहते थे, हाल ही में गो एयर से एयर इंडिया में शामिल हुई थीं. जुहू कोलीवाड़ा की रहने वाली सईनीता की दोस्त निकी डिसूजा ने कहा, "वह मेहनती और प्रोफेशनल थीं. उनके निधन से हमारा दिल टूट गया है."

मैथिली मोरेश्वर पाटिल: गांव के लिए प्रेरणा
पनवेल के न्हावा गांव की 24 वर्षीय मैथिली पाटिल ने विमानन क्षेत्र में अपने सपनों को पूरा किया था. आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने एविएशन कोर्स किया और एयर इंडिया में नौकरी हासिल की. एक पड़ोसी ने कहा, "वह हमारी शान थी. उनकी उपलब्धियों ने हमें गर्व महसूस कराया. यह हादसा हमें सुन्न कर गया."

रोशनी राजेंद्र सोंगहरे
डोम्बिवली की 27 वर्षीय रोशनी सोंगहरे हाल ही में एयर इंडिया में शामिल हुई थीं. उनके रिश्तेदार ने बताया, "एयर होस्टेस बनना उनका सपना था." 54,000 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली रोशनी अपने समुदाय में गर्व का विषय थीं. हादसे की खबर के बाद डोम्बिवली के विधायक रविंद्र चव्हाण ने परिवार की मदद के लिए आपातकालीन विभाग से संपर्क किया.