Ahemdabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर को हुए एक भयानक विमान हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान, जिसमें 242 यात्री और सवार थे, अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 1.25 लाख लीटर फ्यूल के कारण आग की लपटें इतनी प्रचंड हो गईं कि तापमान 1,000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिसने बचाव कार्य को लगभग असंभव बना दिया.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संवाददाताओं से कहा, 'विमान में 1.25 लाख लीटर फ्यूल था, जिसके कारण आग इतनी भयानक हो गई कि किसी को बचाना असंभव हो गया.' हादसे के बाद SDRF की टीमें तुरंत पहुंचीं, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि बचाव कार्य मुश्किल हो गया. विमान के फ्यूल टैंक फटने से तापमान 1,000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
हादसा बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल और कर्मचारी आवासीय परिसर में हुआ. SDRF के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर 2 से 2:30 बजे के बीच उनकी टीमें मौके पर पहुंचीं. उससे पहले स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों को जीवित निकालने की कोशिश की, लेकिन बचाव दल को कोई जीवित नहीं मिला. एक SDRF कर्मी, जिसने 2017 में बल में शामिल होने के बाद कई आपदाओं का सामना किया, ने कहा, 'हम पीपीई किट के साथ आए थे, लेकिन तापमान इतना अधिक था कि ऑपरेशन में भारी मुश्किल हुई. चारों ओर जलता हुआ मलबा बिखरा था.'
बचाव कार्य के दौरान टीमें 25-30 शवों को बाहर निकाल चुकी थीं, जिनमें बच्चे भी शामिल थे. एक SDRF कर्मी ने कहा, 'शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट करना होगा.' एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुत्तों और पक्षियों जैसे जीवों को भी भागने का मौका नहीं मिला. परिसर में जानवरों के शव बिखरे पड़े थे.