menu-icon
India Daily

Weather today: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान का कहर; पंचकूला, अंबाला के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

'8 मई तक गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज के साथ छींटे, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, उड़ीसा और कर्नाटक के लिए आईएमडी का वर्षा संबंधी ऑरेंज अलर्ट जारी है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Storm wreaks havoc in Delhi, Punjab, Haryana, Uttar Pradesh.
Courtesy: Pinterest

Weather Today: देशभर में मौसम का अजब-गजब रंग देखने को मिल रहा है. जान लेते हैं आज यानि 4 मई को मौसम विभाग ने क्या अपडेट दिया है. भारतीय मौसम विभाग की ओर से पंचकूला और अंबाला में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में धूल भरी आंधी चलेगी. कई राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी है. भारतीय मौसम विभाग, चंडीगढ़ ने 4 मई को एक चेतावनी जारी की, जिसमें अगले तीन घंटों में हरियाणा के पंचकूला और अंबाला शहरों के कई हिस्सों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की गति के साथ मध्यम गरज के साथ तूफान आने की भविष्यवाणी की गई है.

इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, उड़ीसा और कर्नाटक के लिए आईएमडी का वर्षा संबंधी ऑरेंज अलर्ट जारी है.

5 मई तक धूल भरी आंधी 

आईएमडी ने अपनी ताजा प्रेस विज्ञ प्ति में कहा, '06 और 07 मई को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.' इसके अलावा, उत्तराखंड में 6 मई तक गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है; पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 4 और 5 मई को और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 5 मई को. इसके अलावा, राजस्थान में 5 मई तक धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के लिए मौसम पूर्वानुमान

मौसम एजेंसी ने 5 मई तक दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में तथा 6 और 7 मई को उत्तर आंतरिक कर्नाटक में गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है. आईएमडी ने 6 और 7 मई को केरल में तथा अगले दो दिनों में तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की भविष्यवाणी की है.

पूर्वोत्तर भारत के लिए मौसम पूर्वानुमान

आईएमडी ने कहा कि आने वाले चार दिनों के दौरान असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना है.

पश्चिम भारत के लिए मौसम पूर्वानुमान

आईएमडी ने कहा, 8 मई तक गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज के साथ छींटे, बिजली गिरने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में गुजरात में तथा 7 मई को मध्य महाराष्ट्र में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके अलावा, 6 और 7 मई को गुजरात में तथा 7 मई को मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.