Weather Update: उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ की बारिश पूरी तरह से बंद हो गई है, जिसके बाद भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. आसमान से बरस रही प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, जिससे हर कोई परेशान है. कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है, जहां लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं. धूप से बचने के लिए लोग छाता लेकर बाहर निकलना पसंद कर रहे हैं. अगले तीन-चार दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है.
हरियाणा से लेकर मध्य प्रदेश तक गर्मी लोगों का जीना मुहाल कर देगी. उधर, मानसून की रफ़्तार थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन दक्षिण भारत में बारिश कहर बरपा रही है. बिजली गिरने से लोगों की जान भी जा चुकी है. भारतीय मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है.
आईएमडी की मानें तो 9 जून से राजस्थान के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी. अगले 3-4 दिनों में तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 43-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. अगले चार दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है.इसके चलते आगामी सप्ताह के लिए भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है.
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है. इतना ही नहीं, सोमवार और मंगलवार को भी धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. मंगलवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों में पूरे दक्षिणी राज्यों में मानसून के सक्रिय होने की संभावना है. मुंबई, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है. इन भागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
पूर्वोत्तर राज्यों पुडुचेरी, सिक्किम और मणिपुर में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.