menu-icon
India Daily

देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 6 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस; गुजरात में 183, महाराष्ट्र में सामने आए 86 नए मरीज

महाराष्ट्र में 86 नए मामले सामने आए, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या 595 हो गई है. आज 749 मरीज ठीक हुए हैं. उत्तराखंड में 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई, और केवल 9 सक्रिय मामले बचे हैं. कुल 26 मामलों में से 7 प्रवासी मरीज थे, जो अब ठीक हो चुके हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Corona

देशभर में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में नए मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क पहनने, आइसोलेशन का पालन करने और सावधानी बरतने की सलाह दी है ताकि संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके.

हरियाणा और गुजरात में स्थिति

हरियाणा में वर्तमान में 102 सक्रिय मामले हैं, जो एक दिन पहले 87 थे, जिसमें गुरुग्राम में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए. गुजरात में 183 नए मरीजों के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 822 हो गई है. इनमें 793 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 29 का अस्पताल में इलाज चल रहा है. राहत की बात है कि 78 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.

महाराष्ट्र और उत्तराखंड का हाल
महाराष्ट्र में 86 नए मामले सामने आए, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या 595 हो गई है. आज 749 मरीज ठीक हुए हैं. उत्तराखंड में 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई, और केवल 9 सक्रिय मामले बचे हैं. कुल 26 मामलों में से 7 प्रवासी मरीज थे, जो अब ठीक हो चुके हैं.

पश्चिम बंगाल और कर्नाटक की स्थिति
पश्चिम बंगाल में 622 सक्रिय मामले हैं, जहां 26 नए केस सामने आए और 88 मरीज ठीक हुए. कोई मौत दर्ज नहीं हुई. पूर्व नोडल अधिकारी डॉ. सायन मिश्रा ने कहा, “यह ओमिक्रॉन का म्यूटेड वेरिएंट है, जो तेजी से फैलता है लेकिन ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं पैदा कर रहा. घबराने की आवश्यकता नहीं है, मास्क पहनना, पांच दिन तक आइसोलेशन में रहना और सामान्य सावधानियां पर्याप्त हैं.” कर्नाटक में शनिवार को दो और मौतें हुईं, जिससे 2025 में मृतकों की संख्या 9 हो गई. बेंगलुरु में 57 नए मामले दर्ज हुए, और कुल संक्रमितों की संख्या 894 पहुंच गई.

सावधानी और जागरूकता
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है. बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क और सामाजिक दूरी जैसे उपायों पर जोर दिया जा रहा है.