menu-icon
India Daily

सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, शिमला के IGMC अस्पताल में भर्ती

78 वर्षीय सोनिया पिछले तीन दिनों से अपनी बेटी प्रियंका गांधी के चारबरा, शिमला स्थित आवास पर छुट्टियां मना रही थीं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनकी एमआरआई सहित अन्य चिकित्सीय जांच की जा रही है. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Sonia Gandhis health deteriorates admitted to IGMC hospital in Shimla

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) अस्पताल में भर्ती कराया गया. 78 वर्षीय सोनिया पिछले तीन दिनों से अपनी बेटी प्रियंका गांधी के चारबरा, शिमला स्थित आवास पर छुट्टियां मना रही थीं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनकी एमआरआई सहित अन्य चिकित्सीय जांच की जा रही है. 

सीएम सुक्खू के मीडिया सलाहकार ने दी जानकारी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को कुछ मामूली स्वास्थ्य समस्याओं के कारण शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए लाया गया है.” उन्होंने आगे कहा, “डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं. उनकी हालत स्थिर है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.”

नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी नंबर-1
सोनिया गांधी की आखिरी सार्वजनिक उपस्थिति 27 मई को थी, जब उन्होंने दिल्ली के शांति वन में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. हाल ही में, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी को आरोपी नंबर 1 और उनके बेटे राहुल गांधी को आरोपी नंबर 2 नामित किया. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत शिकायत दर्ज की, जिसमें आरोप है कि सोनिया और राहुल ने असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों को गैरकानूनी रूप से हासिल करने की साजिश रची. कांग्रेस ने इन आरोपों को “बदले की राजनीति” करार दिया.

पहले भी हो चुकी हैं अस्पताल में भर्ती
इस साल फरवरी में भी सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप ने तब कहा था, “उन्हें पेट से संबंधित समस्या के कारण भर्ती किया गया. कोई बड़ी चिंता नहीं है और संभावना है कि उन्हें कल सुबह तक छुट्टी मिल जाएगी.” अगले दिन उनकी नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.