Weather Update: भारत के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है, क्योंकि तापमान का स्तर गिर गया है. कई जगहों पर बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं. हिमाचल प्रदेश में कुछ दिन पहले बादल फटने से कुछ लोगों की जान भी चली गई थी. कल उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. मानसून के बादलों ने सुबह से ही कई हिस्सों में डेरा डाल रखा है, जिससे हालात गंभीर बने रहने की आशंका है. पूर्वोत्तर हिस्सों में भी मानसून कहर बरपा रहा है.
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से भूस्खलन देखने को मिला है, जिसकी वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं. भारतीय मौसम विभाग ने देश के 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी अगले 24 घंटों के लिए दी गई है. जानिए किन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और कोंकण-गोवा में गरज और बिजली के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कर्नाटक, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, बिहार और झारखंड में भी आंधी के साथ बारिश हो सकती है. सिक्किम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी भारी बारिश हो सकती है. चंडीगढ़, दिल्ली, केरल, असम, मेघालय, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मानसून की बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
आईएमडी ने यूपी में कई दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है. पूर्वी यूपी के मुकाबले पश्चिमी यूपी में ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र और वाराणसी समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. नोएडा में सुबह की शुरुआत बूंदाबांदी से हुई. पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.