Weather Update: देश के कई हिस्सों में जहां इन दिनों भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, वहीं अब मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है. मौसम विभाग के अनुसार, 30 जून से बारिश का दौर शुरू होने वाला है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग का कहना है कि 30 जून से 5 जुलाई के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज गरज के साथ बिजली गिरने और करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में 30 जून से 3 जुलाई तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 30 जून से 3 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है, जबकि राजस्थान में 2 जुलाई से 5 जुलाई तक बारिश होने के आसार हैं. पूर्वी राजस्थान में 4 और 5 जुलाई को ज्यादा बारिश होने की संभावना है.
कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में अगले 7 दिनों तक कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. गुजरात में भी कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है. मराठवाड़ा क्षेत्र में 29 और 30 जून को भारी बारिश हो सकती है, जिससे किसानों को फायदा होगा और फसलों को राहत मिलेगी.
पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है. खासकर 2 जुलाई से 5 जुलाई के बीच बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां भारी बारिश की संभावना है.