menu-icon
India Daily

देश झेल रहा भारी बारिश और ठंड की दोहरी मार, मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट

उत्तर भारत में शीतलहर, कोहरा और तापमान में गिरावट जारी है. दिल्ली में एयर क्वालिटी बेहद खराब स्तर पर है जबकि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कड़ाके की ठंड दर्ज की गई है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Weather India daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: दक्षिण भारत अगले 48 घंटों में एक शक्तिशाली तूफान की चपेट में आ सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात सेन्यार तेज रफ्तार से तटीय राज्यों की ओर बढ़ रहा है. इसके असर से तमिलनाडु, केरल, अंडमान निकोबार, आंध्र प्रदेश और लक्ष्यद्वीप में तेज हवाएं और भारी बारिश दर्ज की जाएगी. स्काईमेट के अनुसार, तूफान के दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं बहेंगी और समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी. 

उधर, पूर्वोत्तर राज्यों में भी सेन्यार का हल्का प्रभाव दिखाई दे सकता है. इसके साथ ही ओडिशा में 25 से 27 नवंबर तक तेज हवाओं के बीच मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह मानसून के बाद बनने वाला दूसरा सबसे शक्तिशाली तूफान हो सकता है. पिछले दिनों मोन्था तूफान ने दक्षिणी राज्यों को प्रभावित किया था और अब एक बार फिर भारी बारिश लोगों की मुश्किल बढ़ा सकती है.

आने वाले दिनों में कैसी होगी स्थिति?

उत्तर भारत में ठंड का जोर लगातार बढ़ रहा है. कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. कई ऊंचाई वाले इलाकों में आने वाले दिनों में बर्फबारी की संभावना है. इसका असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश तक दिखेगा. शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे तक पहुंच सकता है. सुबह घना कोहरा और पाला गिरने के भी संकेत हैं.

यूपी और बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में भी ठंड बढ़ने लगी है. अगले दो दिन में तापमान में और गिरावट हो सकती है. ग्रामीण इलाकों में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से ठिठुरन और बढ़ जाएगी. बिहार में भी कोहरे और सर्द हवाओं ने जनजीवन प्रभावित किया है. पश्चिमी हवाओं के कारण कई जिलों में तापमान 10 डिग्री के आसपास पहुंच गया है.

राजधानी में कैसी होगी मौसम की स्थिति?

दिल्ली में सर्दी के साथ एयर क्वालिटी भी बिगड़ चुकी है. राजधानी की एक्यूआई 360 दर्ज की गई जो बेहद खराब श्रेणी में आती है. रोहिणी में यह स्तर 416 तक पहुंच गया जो गंभीर श्रेणी का संकेत है. अगले कुछ दिनों तक वायु गुणवत्ता के इसी स्तर पर बने रहने की संभावना है.

अन्य राज्यों में कितना है तापमान?

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी ठंड अपने चरम पर है. पंजाब के फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया जो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. हरियाणा के हिसार में 6.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27 और 28 नवंबर को कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. इससे तापमान में और गिरावट की संभावना है.

Topics