menu-icon
India Daily

24 घंटे में मौसम बदलेगा करवट, 9 राज्यों में बारिश-तूफान का अलर्ट; 65 किमी रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग ने 24 घंटे में 9 राज्यों में बारिश, तूफान और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. पहाड़ों में भारी बर्फबारी और उत्तर भारत के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
24 घंटे में मौसम बदलेगा करवट, 9 राज्यों में बारिश-तूफान का अलर्ट; 65 किमी रफ्तार से चलेंगी हवाएं
Courtesy: grok

देश में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. उत्तर भारत में जहां बीते दिन ठंड से कुछ राहत महसूस की गई, वहीं अब भारतीय मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी कर दिया है. अगले 24 घंटे कई राज्यों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. बारिश, तेज हवाएं, आंधी-तूफान और पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कई जिलों में शीतलहर का असर भी देखने को मिलेगा, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

9 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट

IMD के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश और तूफान की आशंका है. कई इलाकों में 40 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों को खुले स्थानों और कमजोर ढांचों से दूर रहने की सलाह दी है.

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी बढ़ाएगी मुश्किलें

23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कें बंद होने और यातायात प्रभावित होने की आशंका है. हिमाचल के शिमला, कुल्लू, चंबा और लाहौल-स्पीति में तेज हवाओं के साथ मौसम और ज्यादा खराब रह सकता है.

उत्तर भारत में शीतलहर की वापसी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या समेत कई जिलों में सुबह के समय शीतलहर चलने की संभावना है. तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हरियाणा और पंजाब के कुछ जिलों में भी ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे सुबह और रात के समय ठंड का असर बढ़ेगा.

दिल्ली और यूपी में बारिश से बढ़ेगी ठंड

दिल्ली में अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है. सुबह घना कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है. राजधानी में अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं यूपी के कई जिलों- लखनऊ, कानपुर, आगरा, नोएडा और गाजियाबाद में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश का हाल

बिहार के लिए राहत की खबर है, जहां अगले 48 घंटे तक कोई बड़ा अलर्ट नहीं है और कोहरे से भी राहत मिलेगी. राजस्थान में जयपुर, अजमेर, भरतपुर और शेखावटी क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण भोपाल, ग्वालियर और मुरैना सहित कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.