menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: दिवाली के बाद बदला मौसम का मिजाज, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें उत्तर भारत का वेदर अपडेट

Weather Update: दक्षिण-पूर्व अरब सागर और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बन रहे दो निम्न दबाव क्षेत्र के कारण तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 21 से 24 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली और लखनऊ में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. उत्तर भारत में हल्का कोहरा और शुष्क मौसम रहेगा.

auth-image
Edited By: Km Jaya
मौसम
Courtesy: Pinterest

Weather Update: दिवाली के बाद देश के कई हिस्सों में मौसम ने नया मोड़ ले लिया है. एक ओर जहां उत्तर भारत में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ा है, वहीं दक्षिण भारत में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में भी भारी बारिश हो सकती है. IMD ने चेतावनी दी है कि 21 से 24 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु और केरल में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है.

तमिलनाडु में 21 और 22 अक्टूबर को अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान लगाया गया है. वहीं केरल में 22 अक्टूबर को बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा में भी बारिश का दौर जारी रह सकता है. उत्तर भारत में मौसम शुष्क बना रहेगा, हालांकि सुबह और रात में हल्का कोहरा और धुंध छा सकती है. राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. ग्रेप-2 चरण लागू कर दिया गया है. अगले चार दिनों तक यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दिन का तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम

उत्तर प्रदेश में भी मौसम लगभग शुष्क रहेगा. 21 से 25 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश की बहुत सीमित संभावना है. अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा जबकि न्यूनतम में हल्की गिरावट हो सकती है. बिहार में भी कोई बड़ा वर्षा तंत्र सक्रिय नहीं है. वहां 22 अक्टूबर को मौसम साफ और शुष्क रहेगा. दिन में तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रह सकता है.

आंधी और बिजली गिरने की संभावना

हिमाचल प्रदेश में 21 और 22 अक्टूबर को आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या हिमपात हो सकता है. उसके बाद 23 से 25 अक्टूबर तक मौसम सामान्य रहेगा. वहीं उत्तराखंड में 22 अक्टूबर को कहीं-कहीं पर आंधी या बिजली गिर सकती है, जबकि 23 से 25 अक्टूबर तक मौसम सामान्य रहेगा. इस प्रकार एक ओर दक्षिण भारत में बारिश से राहत की उम्मीद है, वहीं उत्तर भारत को वायु प्रदूषण और ठंड के बढ़ते असर का सामना करना पड़ सकता है.