menu-icon
India Daily

तमिलनाडु में बारिश का कहर, 8 जिलों में रेड अलर्ट, पुडुचेरी और कराईकल में स्कूल-कॉलेज बंद

अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु के कई जिले उत्तर-पूर्वी मानसून के तेज होने और समय से पहले दस्तक देने के बीच बचाव और राहत योजनाएं तैयार हो रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात आने की संभावना है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Tamil Nadu red alert
Courtesy: Social Media

Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में उत्तर-पूर्व मानसून का कहर जारी है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश को देखते हुए स्कूल-कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु के कई ज़िले उत्तर-पूर्वी मानसून के तेज होने और समय से पहले दस्तक देने के बीच बचाव और राहत योजनाए तैयार कर रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात आने की संभावना है. क्षेत्रीय कार्यालय ने मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा की.

मौसम विभाग ने कल तमिलनाडु के चार जिलों - चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कुड्डालोर और मयिलादुथुराई में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान लगाया है. तटीय राज्य के कम से कम आठ ज़िलों - विल्लुपुरम, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तिरुवल्लूर, तंजावुर, पुदुकोट्टई और रामनाथपुरम के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. चार ज़िलों के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. राज्य की राजधानी चेन्नई अभी तक 'ऑरेंज अलर्ट' श्रेणी में है.

पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज बंद

पड़ोसी राज्य पुडुचेरी भी जरूरत पड़ने पर बचाव और राहत योजनाओं को लागू करने की तैयारी कर रहा है. उसने बुधवार को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है. चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के निदेशक बी. अमुधा के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे एक निम्न दबाव क्षेत्र के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. अमुधा ने बताया कि यह निम्न दबाव क्षेत्र चेन्नई तट से लगभग 400 किलोमीटर दूर है और यह एक संभावित चक्रवात में तब्दील हो सकता है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बुलेटिन में कहा गया है कि तमिलनाडु के अन्य शहरों को 'ऑरेंज अलर्ट' सूची में रखा गया है, जिनमें तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेरम्बलुर, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी शामिल हैं.