Weather Update: भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विशेष रूप से सिक्किम, बिहार, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में बेहद तीव्र बारिश की आशंका जताई गई है. पूर्वोत्तर, पूर्वी और दक्षिणी भारत में व्यापक वर्षा जारी रहेगी, जबकि मध्य और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत में वर्षा थोड़ी कम होगी.
भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा. आज और कल मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. सभी पूर्वोत्तर राज्यों में गरज और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही सिक्किम, बिहार और पश्चिम बंगाल में आज और कल अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस सप्ताह के दौरान छिटपुट भारी बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगस्त में बहुत भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी राजस्थान में अगस्त के पहले सप्ताह में लगातार बारिश की चेतावनी दी गई है.
तमिलनाडु में भी इस सप्ताह के बीच बारिश का पूर्वानुमान है, वहीं केरल और माहे में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस क्षेत्र में तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
दिल्ली में आसमान अधिकतर समय बादलों से ढंका रहेगा और शाम व रात के समय हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गरज और बिजली के साथ बारिश के दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. IMD ने बताया है कि मॉनसून की सक्रियता अगस्त के पहले सप्ताह तक बनी रहेगी. खासकर पूर्वोत्तर, पूर्वी और मध्य भारत में भारी वर्षा की आशंका है। पहाड़ी और बाढ़-प्रवण क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.