menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam 17 October 2025: सर्दी आई तो जहरीली हुई हवा! दिवाली से पहले ही बिगड़ा दिल्ली का मौसम

Aaj Ka Mausam 17 October 2025: राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदलने लगा है. सुबह और रात के समय ठिठुरन महसूस हो रही है, वहीं दिन में हल्की गर्मी बनी हुई है. तापमान गिरने के साथ प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Mausam 17 October 2025
Courtesy: Social media

Aaj Ka Mausam 17 October 2025: दिल्ली में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह के साथ ही ठंड ने दस्तक दे दी है. राजधानी की सुबह धुंध और ठिठुरन भरी रही. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. तेज हवाएं न चलने की वजह से दिल्ली की हवा ठहरी हुई है, जो प्रदूषण को और बढ़ा रही है. दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन सुबह और रात का तापमान तेजी से गिरने लगा है.

पिछले कुछ दिनों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार गिर रही है. मंगलवार को जहां एक्यूआई 200 से नीचे था, वहीं बुधवार को यह 211 तक पहुंच गया और गुरुवार को 237 दर्ज किया गया. आज शुक्रवार सुबह 5 बजे तक के CPCB आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का एक्यूआई 242 पर पहुंच गया है, जो 'खराब श्रेणी' (Poor Category) में आता है. विशेषज्ञों का कहना है कि 'दिवाली से पहले ही दिल्ली की आबोहवा बहुत खराब हो जाएगी और त्योहार के बाद यह खतरनाक स्तर तक पहुंच सकती है.'

दिल्लीवासियों ने शुरू की सर्दियों की तैयारी

ठंड के बढ़ते असर के बीच दिल्ली में लोग अब सर्दियों की तैयारी में जुट गए हैं. कंबलों को धूप में रखा जा रहा है और गर्म कपड़े बाहर निकलने लगे हैं. देर रात और तड़के के समय लोग जैकेट, स्वेटर और शॉल में नजर आ रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 'दिवाली के बाद दिल्ली में तेज सर्द हवाओं का असर दिखना शुरू होगा, जिससे कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा.'

एनसीआर में भी दिख रही ठंड और धुंध की मार

दिल्ली की ही तरह एनसीआर के शहरों में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में सुबह-शाम की ठंड के साथ धुंध बढ़ने लगी है. दिन के समय हल्की गर्मी महसूस होती है, लेकिन जैसे ही सूरज ढलता है, ठिठुरन बढ़ जाती है. 'अब देर रात में घरों में पंखे तक बंद होने लगे हैं.' मौसम विभाग के अनुसार, एनसीआर के इन शहरों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान में मामूली गिरावट जरूर दर्ज की जा रही है, लेकिन प्रदूषण का स्तर लगातार ऊपर जा रहा है.

शहरों का एक्यूआई स्थिति (सुबह 6 बजे तक)

  •  दिल्ली: 242 (खराब श्रेणी)
  •  नोएडा: 238 (खराब श्रेणी)
  •  गाजियाबाद: 255 (बहुत खराब श्रेणी के करीब)
  •  गुरुग्राम: 228 (खराब श्रेणी)
  •  फरीदाबाद: 190 (मध्यम श्रेणी)

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर हवा की दिशा या गति में सुधार नहीं हुआ, तो सप्ताहांत तक दिल्ली-एनसीआर की हवा 'बहुत खराब श्रेणी' (Very Poor Category) में प्रवेश कर सकती है.