Bihar Assembly Elections: कांग्रेस ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली आधिकारिक उम्मीदवार सूची जारी की, जिसमें 48 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष राजेश राम को अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित कुतुंबा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले, बुधवार को कांग्रेस ने अपनी बिहार इकाई के आधिकारिक हैंडल पर कुछ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू की थी. साथ ही, पार्टी ने उम्मीदवारों को नामांकन प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए उनकी तस्वीरें भी साझा की थीं.
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अभी सहमति नहीं
हालांकि, महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे का अंतिम समझौता अभी तक तय नहीं हुआ है. इसके बावजूद, कांग्रेस ने अपनी रणनीति को तेज करते हुए पहली सूची जारी कर दी है.
ललन कुमार सुल्तानगंज से मैदान में
कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में कई प्रमुख नामों को शामिल किया है. बिजेंद्र चौधरी को मुजफ्फरपुर, ओम प्रकाश गर्ग को गोपालगंज, अमिता भूषण को बेगूसराय, डॉ. शशि शेखर सिंह को वजीरगंज, कौशलेंद्र कुमार को नालंदा, और आनंद शंकर सिंह को औरंगाबाद से मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा, अनिल कुमार बिक्रम से, ललन कुमार सुल्तानगंज से, अमरेश कुमार लखीसराय से, बीके रवि रोसड़ा से, शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय गोविंदगंज से, जितेंद्र सिंह अमरपुर से, और शिव प्रकाश गरीब दास बछवारा से चुनाव लड़ेंगे. त्रिशूलधारी सिंह को बारबीघा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 👇🏼 pic.twitter.com/io0WmcA5sG
— Congress (@INCIndia) October 16, 2025
राजेश राम ने जताया आभार
कुतुंबा से उम्मीदवार बनाए गए राजेश राम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने लिखा, “मैं कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. मैं यह चुनाव अकेले नहीं लड़ूंगा, बल्कि पूरा कुतुंबा परिवार एकजुट होकर लड़ेगा. हम सभी मिलकर बिहार में महागठबंधन सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.”