menu-icon
India Daily

Aaj Ka Rashifal 17 October 2025: तुला और वृषभ वालों की निकल पड़ी! आज बन रहा है ऐसा योग जो पलट देगा किस्मत का पन्ना

Aaj Ka Rashifal 17 October 2025: 17 अक्टूबर 2025 का दिन बुधादित्य योग के कारण कई राशियों के लिए शुभ साबित होगा. जहां वृषभ, तुला और धनु राशि को आर्थिक लाभ मिलेगा, वहीं कर्क और सिंह राशि वालों को सतर्क रहने की जरूरत है. ग्रहों की स्थिति यही संदेश दे रही है कि आज का दिन आत्मविश्वास और संयम से कार्य करने का है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Rashifal 17 October 2025
Courtesy: India Daily

Aaj Ka Rashifal 17 October 2025: आज का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास है. सूर्य के तुला राशि में प्रवेश से ‘बुधादित्य योग’ का निर्माण हो रहा है, जो कई राशियों के लिए लाभदायक रहेगा. वृषभ और तुला राशि के जातकों की आय में वृद्धि के योग हैं, जबकि सिंह और वृश्चिक राशि वालों को आर्थिक लेनदेन में सतर्कता बरतनी होगी. जानें, मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा.

 मेष राशि (Aries): व्यस्तता के बीच मिलेगा लाभ

आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. “आप अपने व्यवसाय को लेकर कुछ ऐसी योजनाएं बनाएंगे, जिससे भविष्य में आपको लाभ होगा.” परिवार में किसी शुभ समाचार से मन प्रसन्न रहेगा. हालांकि अतिउत्साह में अनावश्यक खर्च से बचें.

वृषभ राशि (Taurus): मान-सम्मान और धन में वृद्धि

वृषभ राशि के लिए आज का दिन बेहद शुभ है. कारोबार में प्रगति होगी और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. “जीवनसाथी की सलाह से आपको बड़ा लाभ मिलेगा.” धन की प्राप्ति और सामाजिक प्रतिष्ठा दोनों में वृद्धि के योग हैं.

मिथुन राशि (Gemini): मेहनत का मिलेगा पूरा फल

मिथुन राशि के जातक आज व्यस्त रहेंगे लेकिन मेहनत का फल जरूर मिलेगा. बच्चों की ओर से प्रसन्नता का समाचार मिल सकता है. “यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो निर्णय आपके पक्ष में हो सकता है.” शाम को प्रियजनों के साथ अच्छा समय बीतेगा.

कर्क राशि (Cancer): स्वास्थ्य पर दें ध्यान

कर्क राशि वालों को आज स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. खान-पान में सावधानी रखें और अनावश्यक यात्राओं से बचें. परिवार में तनाव कम करने के लिए माता-पिता से सलाह लाभदायक रहेगी. प्रेम जीवन में अनुकूल स्थिति रहेगी.

सिंह राशि (Leo): आर्थिक मामलों में सतर्क रहें

सिंह राशि वालों को आर्थिक लेनदेन में सतर्क रहने की सलाह है. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. “सरकारी क्षेत्र के काम में आज अधिक भागदौड़ करनी होगी.” व्यापार में सफलता मिलेगी लेकिन क्रोध पर नियंत्रण रखें.

कन्या राशि (Virgo): सफलता के नए अवसर मिलेंगे

कन्या राशि के लिए आज का दिन प्रगति का संकेत दे रहा है. अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. “अगर आप संपत्ति खरीदने की सोच रहे हैं तो पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही निर्णय लें.”

तुला राशि (Libra): आय में वृद्धि, भाग्य का साथ

सूर्यदेव तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे बुधादित्य योग बन रहा है. यह योग आपको आर्थिक और सामाजिक सफलता देगा. “आप अपने पिता की सलाह से कोई बड़ा निर्णय लेंगे, जो बेहद फायदेमंद रहेगा.” नई आमदनी के स्रोत खुलेंगे.

वृश्चिक राशि (Scorpio): विरोधियों से सावधान रहें

वृश्चिक राशि के जातकों को आज सतर्क रहने की जरूरत है. विरोधी सक्रिय रहेंगे लेकिन आपकी समझदारी से स्थिति आपके पक्ष में जाएगी. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.

धनु राशि (Sagittarius): अचानक धन लाभ के योग

धनु राशि के लिए दिन आर्थिक दृष्टि से लाभदायक है. “आज अचानक बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है.” नौकरीपेशा लोगों को बहस-विवाद से बचना चाहिए. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

मकर राशि (Capricorn): अधूरे काम होंगे पूरे

मकर राशि के लिए आज का दिन शुभ और उत्पादक रहेगा. सभी अधूरे कार्य पूरे होंगे और सम्मान की प्राप्ति होगी. जीवनसाथी से तालमेल बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

कुंभ राशि (Aquarius): भाग्य का पूर्ण साथ मिलेगा

कुंभ राशि के जातकों को आज भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा. “अगर आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं तो यह सही समय है.” परिवार से शुभ समाचार प्राप्त होगा और पुराने निवेश से लाभ मिलेगा.

मीन राशि (Pisces): कारोबार में जबरदस्त लाभ

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद शुभ है. कारोबार में नई डील मिलने से लाभ के अवसर बनेंगे. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.